latest-newsकोटाराजस्थान

कोटा में 53वीं मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप, 300 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

कोटा में 53वीं मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप, 300 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

मनीषा शर्मा।  राजस्थान में बॉडी बिल्डिंग खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा आयोजन कोटा में होने जा रहा है। कोटा जिला बॉडी बिल्डिंग संघ की ओर से 53वीं इनामी मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 300 से अधिक बॉडी बिल्डर हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता न केवल राज्य के सर्वश्रेष्ठ बॉडी बिल्डर को मंच प्रदान करेगी, बल्कि युवाओं को फिटनेस और खेलों के प्रति प्रेरित करने का भी माध्यम बनेगी।

मिस्टर राजस्थान 2026 का होगा चयन

जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से मिस्टर राजस्थान 2026 का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राजस्थान में बॉडी बिल्डिंग खेल की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसमें हर साल राज्य के बेहतरीन खिलाड़ी भाग लेते हैं। इस बार भी प्रतियोगिता को भव्य और पेशेवर तरीके से आयोजित किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं जैसा अनुभव मिल सके।

14 भार वर्ग में होगी मेन्स प्रतियोगिता

विवेक राजवंशी ने बताया कि मेन्स बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता भार वर्ग के अनुसार आयोजित की जाएगी। कुल 14 अलग-अलग भार वर्ग रखे गए हैं, ताकि हर खिलाड़ी को समान और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का अवसर मिल सके। प्रत्येक भार वर्ग में विजेताओं को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होंगे।

मिस्टर वर्ल्ड 2025 अरशान खान का बॉडी शो रहेगा मुख्य आकर्षण

आयोजन सचिव जसपाल सिंह आहलुवालिया और सचिव अशोक औदिच्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता का सबसे बड़ा आकर्षण मिस्टर वर्ल्ड 2025 अरशान खान का बॉडी शो होगा। अरशान खान का बॉडी शो खासतौर पर युवाओं और बॉडी बिल्डिंग प्रेमियों के लिए प्रेरणादायक रहेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके अरशान खान का प्रदर्शन देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। प्रतियोगिता 11 जनवरी को दोपहर 1 बजे से शुरू होगी, जिसमें दिनभर विभिन्न भार वर्गों की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

ढाई लाख रुपए से अधिक के दिए जाएंगे पुरस्कार

इस प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि भी खिलाड़ियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगी। आयोजकों के अनुसार, कुल ढाई लाख रुपए के नकद पुरस्कार और उपहार वितरित किए जाएंगे। मिस्टर राजस्थान 2026 बनने वाले खिलाड़ी को 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट इंप्रूवर को 31 हजार रुपए और बेस्ट पोजर को 21 हजार रुपए के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। अन्य भार वर्गों के विजेताओं को भी आकर्षक नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे।

फिटनेस के साथ स्वास्थ्य जागरूकता पर भी जोर

इस आयोजन के दौरान केवल बॉडी बिल्डिंग ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता को भी महत्व दिया जाएगा। हार्ट वाइस के डॉ. साकेत गोयल और उनकी टीम की ओर से हृदय रोगों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही आम लोगों और खिलाड़ियों को सीपीआर (CPR) का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि आपात स्थिति में जीवन रक्षक उपायों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

प्रदेश के अधिकांश जिलों से आएंगे खिलाड़ी

इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अधिकांश जिलों से खिलाड़ी भाग लेने के लिए कोटा पहुंचेंगे। आयोजकों का कहना है कि कोटा में खेलों को बढ़ावा देना, स्थानीय प्रतिभाओं को उचित मंच देना और युवाओं को खेलों से जोड़ना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। कोटा पहले से ही शिक्षा नगरी के रूप में जाना जाता है और अब खेलों के क्षेत्र में भी अपनी पहचान मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading