राजस्थान में REET भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के शेरगढ़ थाना इलाके में मेगा हाईवे के किनारे रीट परीक्षा के 28 से अधिक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बिखरे मिलने से हड़कंप मच गया। हाईवे पर पड़े इन प्रवेश पत्रों को देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी प्रवेश पत्र अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
17 से 19 जनवरी के बीच हुई थी परीक्षा
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला सोइन्तरा ग्राम पंचायत क्षेत्र का है, जहां मुख्य मेगा हाईवे के किनारे रीट भर्ती परीक्षा 2025 के प्रवेश पत्र पड़े मिले। ये सभी प्रवेश पत्र 17 से 19 जनवरी 2025 के बीच आयोजित रीट परीक्षा से संबंधित बताए जा रहे हैं। प्रवेश पत्रों पर दर्ज विवरण के अनुसार, इनमें बालोतरा, सिणधरी, जालोर और बाड़मेर जिलों के अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं, जबकि सभी के परीक्षा केंद्र जोधपुर शहर में निर्धारित थे।
अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थी, एक ही जगह मिले एडमिट कार्ड
हाईवे पर मिले सभी प्रवेश पत्र अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों से जुड़े हुए हैं। इनमें अभ्यर्थियों के नाम, फोटो, रोल नंबर और परीक्षा केंद्रों की पूरी जानकारी दर्ज है। एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा से जुड़े प्रवेश पत्रों का मिलना सामान्य घटना नहीं मानी जा रही है। इससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी संगठित गिरोह या एजेंट की भूमिका हो सकती है।
एजेंट गिरोह के सक्रिय होने की अटकलें
इस पूरे मामले ने एजेंट ग्रुप के सक्रिय होने की आशंकाओं को और गहरा कर दिया है। माना जा रहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने, डमी कैंडिडेट या अन्य अनियमितताओं से जुड़ा कोई नेटवर्क इसमें शामिल हो सकता है। गौरतलब है कि रीट भर्ती परीक्षा पहले भी पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी और फर्जी दस्तावेजों जैसे मामलों को लेकर विवादों में रही है। ऐसे में एक साथ कई अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों का इस तरह मिलना भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सीधे सवाल खड़े कर रहा है।
पुलिस जांच में जुटी, जांच की मांग तेज
ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए प्रवेश पत्रों के आधार पर पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये प्रवेश पत्र यहां कैसे पहुंचे और किन परिस्थितियों में इन्हें फेंका गया। पुलिस अभ्यर्थियों से संपर्क करने और परीक्षा केंद्रों से जुड़े रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद रीट परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच की मांग भी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह लापरवाही है या किसी बड़े संगठित खेल का हिस्सा।


