शोभना शर्मा । NEET-UG परीक्षा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा इसी के चलते सोमवार को जंतर-मंतर पर परीक्षा में कथित गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे NSUI के 2 दर्जन से अधिक सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) द्वारा आयोजित इस ‘छात्र संसद घेराव’ विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के उद्घाटन के दिन संसद तक मार्च निकालना था।
प्रदर्शनकारी तख्तियां और NSUI के झंडे लेकर जंतर-मंतर पर एकत्र हुए। पुलिस ने छात्रों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए थे। अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान भी मौके पर तैनात थे।
मीडिया को उपलब्ध कराए गए विरोध प्रदर्शन की तस्वीरों में देखा गया कि कई छात्रों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की और कुछ बैरिकेड्स पर चढ़ गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मार्च के लिए आवश्यक अनुमति नहीं होने के कारण छात्रों को हिरासत में लिया गया और उन्हें विभिन्न पुलिस थानों में ले जाया गया।