शोभना शर्मा। हनुमानगढ़ जिले में महिलाओं की बढ़ती गुमशुदगी चिंता का विषय बन चुकी है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 18 से लेकर 43 साल की उम्र की 13 से अधिक महिलाएं लापता हैं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कुल 16 गुमशुदा व्यक्तियों के फोटो जारी किए हैं और आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को इन लोगों के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या जिला कंट्रोल रूम को सूचित करें।
हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र से कई महिलाएं लापता हैं, जिनमें काजल (19), पूनम (26), मुस्कान (20) और निशा (29) शामिल हैं। ये सभी महिलाएं अपने घरों से अचानक गायब हो गईं और अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इनके अलावा, मीरा बाई (18), सन्तोष (18), पूजा (24), और मिथिलेस पासवान (35) जैसे अन्य लोग भी इसी क्षेत्र से लापता हैं, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन गुमशुदा लोगों की लंबाई, रंग और कपड़ों का विवरण भी साझा किया गया है ताकि उन्हें पहचानने में आसानी हो। उदाहरण के तौर पर, मीरा बाई का कद 4.2 फीट है और उन्होंने पीले रंग का सलवार सूट पहना हुआ था। इसी तरह, पूजा, जो वार्ड नंबर 6 की निवासी हैं, उनका कद 5 फीट है और रंग गेहूंआ है।
जिले के संगरिया थाना क्षेत्र से पूजा (22) और नसीबा (30) नामक महिलाएं भी लापता हैं। वहीं रावतसर थाना क्षेत्र से मैना (25), भादरा क्षेत्र से ज्योति बाला (24), हनुमानगढ़ जंक्शन से खुशन प्रीत कौर (18) और जसवीर कौर (43) की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई है। इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी पुलिस द्वारा जारी की गई नोटिस में दी गई है।
पुलिस ने इस मामले में आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को इन गुमशुदा महिलाओं और पुरुषों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे बिना किसी देरी के नजदीकी थाने या जिला कंट्रोल रूम में संपर्क करें। इस अभियान का उद्देश्य गुमशुदा व्यक्तियों को जल्द से जल्द उनके परिवारों से मिलाना है।
पुलिस की इस सक्रियता को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इन मामलों में कुछ प्रगति जरूर होगी। फिलहाल, यह मामला न केवल प्रशासनिक चिंता का विषय है, बल्कि समाज के लिए भी एक चेतावनी है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।