शोभना शर्मा । राजस्थान में मानसून की गति धीमी हो गई है, जिससे अधिकांश जिलों में धूप और गर्मी बढ़ गई है। जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को आसमान साफ रहा और तापमान में वृद्धि हुई। जैसलमेर और गंगानगर में अधिकतम तापमान 40°C से अधिक पहुंच गया, जिसमें गंगानगर में 41.2°C और जैसलमेर में 40.4°C तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले चार-पांच दिनों तक मानसून राजस्थान में सक्रिय रहेगा, लेकिन बारिश केवल कुछ क्षेत्रों में ही होने की संभावना है। वर्तमान में उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) अब दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश की ओर खिसक गया है। इस कारण पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहेगी।
पिछले 24 घंटों के दौरान, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। बाड़मेर के चौहटन में 42 एमएम, धनाऊ में 33 एमएम, गुड़ामालानी में 28 एमएम, झालावाड़ के पिड़ावा में 11 एमएम, प्रतापगढ़ के धरियावद में 17 एमएम, डूंगरपुर के फलोज में 35 एमएम, और सिरोही के रेवदर में 27 एमएम बारिश दर्ज की गई।
जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, कोटा, बीकानेर और अजमेर समेत अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहा और उमस की स्थिति बनी रही। मानसून की स्थिति सामान्य है और इस साल अब तक 206.2 एमएम औसत बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से लगभग बराबर है।