latest-newsजयपुरराजस्थान

राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून: 4 दिन बारिश, आंधी और ओलों का अलर्ट

राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून: 4 दिन बारिश, आंधी और ओलों का अलर्ट

शोभना शर्मा।  राजस्थान में अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग (IMD Jaipur) ने राज्यभर में अगले चार दिनों तक आंधी, बारिश और ओलों की चेतावनी जारी की है। 5 अक्टूबर को चार जिलों को छोड़कर पूरे राजस्थान में येलो अलर्ट, जबकि 6 अक्टूबर को 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। विभाग के अनुसार, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कई स्थानों पर ओले गिरने की संभावना है।

आंधी और बारिश से बदल रहा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आ रही नमी के कारण राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। राजस्थान के जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, अजमेर, और झालावाड़ जिलों में तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई गई है। 5 अक्टूबर को राज्यभर में सामान्य बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज वर्षा और ओले पड़ सकते हैं। वहीं, 6 अक्टूबर को उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, कोटा और बारां जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।

बालोतरा में नदी में बही बाइक सवार महिला-पुरुष की मौत

मौसम की मार अब जानलेवा साबित हो रही है। शनिवार सुबह बालोतरा के जसोल क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। सुबह 11 बजे लूणी नदी की रपट पार करने के दौरान बाइक सवार महिला और पुरुष बह गए। सिविल डिफेंस और स्थानीय तैराकों की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया और दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। यह घटना बारिश के बाद नदी में बढ़े जलस्तर की वजह से हुई, जो यह दर्शाती है कि मानसून की सक्रियता ने जलस्रोतों में अचानक उफान ला दिया है।

धौलपुर में पार्वती बांध के गेट खोले गए

दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में लगातार बारिश से बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है। धौलपुर जिले के सरमथुरा इलाके में पार्वती बांध आंगई के दो गेट खोले गए हैं। इन गेटों से 2107.06 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। दोनों गेटों को दो-दो फीट तक खोला गया है ताकि आसपास के गांवों में जलभराव की स्थिति न बने। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी या बांध के किनारों पर जाने से बचें।

उदयपुर और जोधपुर में झमाझम बारिश

शनिवार को उदयपुर में दोपहर बाद तेज बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कों पर पानी भर गया। इससे पहले जोधपुर, नागौर और बाड़मेर में शुक्रवार शाम को कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई। जोधपुर और उदयपुर में लगातार दूसरे दिन हुई बरसात ने मौसम को ठंडा बना दिया है। पिछले 24 घंटों में चित्तौड़गढ़, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, जोधपुर, बाड़मेर और अजमेर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

कई जगहों पर भारी वर्षा के आंकड़े

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार —

  • नागौर जिले के खींवसर में 68 मिमी बारिश

  • जायल में 40 मिमी

  • डेगाना में 43 मिमी

  • मेड़ता सिटी में 8 मिमी

  • मोलासर में 9 मिमी

  • चित्तौड़गढ़ के बेगूं में 17 मिमी

  • राजसमंद के भीम में 3 मिमी

  • झालावाड़ के पचपहाड़ में 3 मिमी

  • राजसमंद शहर में 4 मिमी वर्षा दर्ज हुई

इसके अलावा जोधपुर, बाड़मेर, जालोर और जैसलमेर के कुछ हिस्सों में देर रात तक बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ीं।

चित्तौड़गढ़ में भारी वर्षा से भरा भूपाल सागर

शुक्रवार देर रात चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर, बड़ी सादड़ी और डूंगला इलाकों में तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार —

  • भूपाल सागर में 55 मिमी

  • बड़ी सादड़ी में 28 मिमी

  • डूंगला में 26 मिमी

  • बेगूं में 17 मिमी

  • निंबाहेड़ा में 12 मिमी

  • कपासन में 11 मिमी

  • भदेसर में 4 मिमी

  • राशमी और चित्तौड़गढ़ शहर में 2-2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अब तक चित्तौड़गढ़ जिले में 981.33 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत से 130.84 प्रतिशत अधिक है।

मौसम विभाग की सलाह

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि आंधी-बारिश के दौरान खुले स्थानों पर न जाएं और बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखें। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे फसलों की कटाई और भंडारण कार्यों को कुछ दिन के लिए स्थगित कर दें ताकि नुकसान से बचा जा सके।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading