latest-newsराजनीति

9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

मनीषा शर्मा । 18 वीं लोकसभा के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने नैशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एन डी ए) के नेता नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है। प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। पुरानी संसद के सेंट्रल हाल मे सुबह 11 बजे हुई मीटिंग में 13 समर्थक दलों के नेता शामिल हुए। इन सभी नेताओ ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को अपना समर्थन पत्र सौंपा है । मीटिंग के बाद मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी , मुरली मनोहर जोशी, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविद से उनके घर जाकर मुलाकात की।

प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव राजनाथ सिंह ने दिया। अमित सिंह  ने इसका स्वागत किया और नितिन गढ़कारी ने अनुमोदन  किया। इसके बाद जे डी एस प्रमुख कुमारस्वामी , TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, JDU प्रमुख और बिहार के CM नीतीश कुमार ने समर्थन का ऐलान किया।

नीतीश कुमार ने भाषण के दौरान मोदी के पैर छूने  की भी कोशिश की। वहीं चंद्र बाबू नायडू ने कहा की मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, ये एक एतिहासिक पल है।

गौरतलब है की टीडीपी और जेडीयू की मदद के बिना बीजेपी के लिए सरकार बनाना मुश्किल है।

post bottom ad