महाराष्ट्र में मोदी ने उड़ाई इंडी गठबंधन और ठाकरे की शिवसेना की धज्जियां

मनीषा शर्मा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) सोमवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का प्रचार करने पहुंचे इस दौरान मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 स्थिरता बनाम अस्थिरता के बीच का चुनाव है एक तरफ बीजेपी और दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडी गठबंधन है। बीजेपी एनडीए का मकसद है, देश के हित में कड़े और बड़े फैसले लेना। दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress)और इंडी गठबंधन(Indi Alliance) का मूल मंत्र है “जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ”

कांग्रेस ने अपने कुकर्मों से खोया जनता का समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने कुकर्मों के कारण भारत की जनता का भरोसा खो दिया है। अब कांग्रेस फूट डालो और राज करो की रणनीति पर उतर आई है।

कांग्रेस के लोग कर रहे हैं भारत के विभाजन की कोशिश
कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग की याद दिलाने वाली भाषा का इस्तेमाल करता है। कांग्रेस का एक सांसद भारत के विभाजन की भी मांग करता है। इंडी एलायंस के लोग दक्षिण भारत को अलग करने की धमकी दे रहे हैं। डीएमके पार्टी सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया कहकर अपमानित कर रही है। वहीं उद्धव ठाकरे की नकली शिवसेना के लोग सनातन धर्म का अपमान करने वाले लोगों की महाराष्ट्र में रैली करवा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का दावा तीसरी बार फिर बनेगी मोदी की सरकार

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कोयंबटूर में जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी अन्नामलाई का प्रचार किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केवल तमिलनाडु ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को लेकर उत्साह है। अगले 5 साल फिर भारत में मोदी की सरकार बनेगी। भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर विश्व पटल पर उभरेगा।

Spread the love