latest-newsदेशराजस्थान

Miss Universe 2025: राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा फाइनल में, भारत चौथे ताज के बेहद करीब

Miss Universe 2025: राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा फाइनल में, भारत चौथे ताज के बेहद करीब

शोभना शर्मा। बैंकॉक में आयोजित हो रहे 74वें Miss Universe 2025 प्रतियोगिता में भारत की प्रतिनिधि और राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा ने फाइनल राउंड में जगह बनाकर पूरे देश को गर्व महसूस करवाया है। दुनिया के 130 देशों से आई प्रतिभागियों के बीच मनिका ने अपनी बुद्धिमत्ता, शालीनता और बेहतरीन व्यक्तित्व से न सिर्फ जजों का दिल जीता बल्कि भारत को चौथे मिस यूनिवर्स ताज की उम्मीद भी जगाई है।

थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित इस प्रतियोगिता में मनिका की शानदार प्रस्तुति ने उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धियों में टॉप फेवरिट्स की सूची में जगह दिलाई है। अब भारत से वह सिर्फ एक कदम दूर हैं, और पूरा देश उनकी जीत की कामना कर रहा है।

21 नवंबर को होगा भव्य ग्रैंड फिनाले

मिस यूनिवर्स 2025 का फिनाले 21 नवंबर को बैंकॉक के इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल, पाकक्रीत, ननताबुरी में होगा। थाईलैंड समयानुसार सुबह 8 बजे और भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से इसका लाइव प्रसारण मिस यूनिवर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा। देशभर में बड़ी संख्या में लोग इसे लाइव देखने के लिए उत्साहित हैं।

श्रीगंगानगर की गलियों से विश्व मंच तक का सफर

मनिका का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्मी और पली-बढ़ी मनिका ने छोटे शहर से निकलकर बड़े सपने देखने का साहस दिखाया। दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के दौरान उन्होंने कला, समाजसेवा और अनुशासन में अपने व्यक्तित्व को अनेक आयाम दिए।

एनसीसी कैडेट के रूप में अनुशासन, क्लासिकल डांस में कला और सामाजिक कार्यों में सक्रियता ने उन्हें एक मजबूत, संवेदनशील और प्रभावशाली व्यक्तित्व बनाया।

‘न्यूरोनोवा’ से बदला मानसिक स्वास्थ्य पर नजरिया

मानसिक स्वास्थ्य को नई सोच देने के लिए मनिका ने ‘न्यूरोनोवा’ नाम का प्लेटफॉर्म शुरू किया, जो ADHD और ऑटिज्म जैसे न्यूरोडायवर्जेंट व्यक्तियों के लिए जागरूकता फैलाता है। मनिका का मानना है कि ये बीमारियां नहीं बल्कि सोचने-समझने का एक अनोखा तरीका हैं। उनके इस प्रयास ने युवा मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर नई बहस छेड़ी।

BIMSTEC Sewocon में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उनके विचारों ने विदेश नीति और सामाजिक मुद्दों पर वैश्विक मंच पर भी प्रभाव छोड़ा। कला की दुनिया में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई और ललित कला अकादमी व जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स से सम्मान प्राप्त किए।

राजस्थान से राष्ट्रीय मंच तक और फिर मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज

मनिका ने पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीता। उसी मंच पर उन्होंने अपनी उत्तराधिकारी को ताज पहनाया और उसी दिन मिस यूनिवर्स इंडिया ऑडिशन में हिस्सा लेकर नई यात्रा शुरू की।

18 अगस्त 2025 को जयपुर में हुए मिस यूनिवर्स इंडिया फिनाले में 48 प्रतिभागियों को पछाड़कर उन्होंने ताज अपने नाम किया। जब उनके रैंपवॉक के दौरान ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ बजा, तो उनकी मुस्कान और आत्मविश्वास ने पूरे हॉल को उत्साह से भर दिया। उसी क्षण एक नया भारतीय सपना जन्म ले रहा था।

जीत की ओर बढ़ते कदम

आज मनिका विश्वकर्मा, भारत के लिए एक उम्मीद, एक प्रेरणा और एक नई पहचान बन चुकी हैं। फाइनल राउंड में प्रवेश कर उन्होंने दुनिया को यह दिखा दिया है कि भारत की प्रतिभा, विचार और संकल्प दुनिया में किसी से कम नहीं। अब देश की निगाहें 21 नवंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले पर टिकी हैं, जहां मनिका भारत को चौथा मिस यूनिवर्स खिताब दिलाने के लिए मंच पर उतरेंगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading