मनीषा शर्मा। पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने सोमवार को राज्य विधानसभा में कहा कि किसी भी औद्योगिक इकाई द्वारा अपशिष्ट निस्तारण के नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने राजसमंद में मार्बल स्लरी की अवैध डंपिंग का सर्वे कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रश्नकाल के दौरान, शर्मा ने कहा कि राजसमंद जिले में औद्योगिक अपशिष्ट का उचित निस्तारण न होना चिंता का विषय है। उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल को निर्देशित किया कि मार्बल स्लरी का निस्तारण निर्धारित डंपिंग यार्ड में ही हो।
शर्मा ने हिंदुस्तान जिंक औद्योगिक इकाई समेत अन्य उद्योगों को चेतावनी दी कि अपशिष्ट निस्तारण के नियमों का पालन न करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजसमंद जिले में पिछले तीन वर्षों में 145 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और 3 इकाइयों को बंद करने के निर्देश दिए गए। पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने वाली इकाइयों पर जल अधिनियम, 1974 और वायु अधिनियम, 1981 के तहत कार्रवाई की जाएगी।