मनीषा शर्मा। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को टोंक जिले के निवाई के पहाड़ी गांव का दौरा किया। दौरे के दौरान मंत्री ने गांव में फैली गंदगी और बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने विधायक रामसहाय वर्मा, ब्लॉक विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी समेत कई अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को फटकार लगाई।
गंदगी देखकर भड़के मंत्री
मंत्री मदन दिलावर ने गांव की हालत देखकर विधायक रामसहाय वर्मा से कहा, “आपने तबादलों की लंबी लिस्ट दी, लेकिन इसमें ग्राम विकास अधिकारी का नाम क्यों नहीं दिया? अब आपकी कोई बात नहीं मानूंगा।” उन्होंने विधायक से सवाल किया, “क्या आप कभी इस पंचायत में आए हैं? गांव के हालात तो देखिए।” विधायक वर्मा ने इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया।
ब्लॉक विकास अधिकारी को निर्देश
मंत्री ने ब्लॉक विकास अधिकारी राजेश यादव से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “अगर आपके होते हुए गांव का यह हाल है, तो ब्लॉक विकास अधिकारी की जरूरत ही क्या है?” उन्होंने यादव को ग्राम विकास अधिकारी ज्योति मीणा का टोंक जिले के किसी दूरस्थ क्षेत्र में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया।
जिला परिषद के CEO को दी चेतावनी
मंत्री ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पुरुषोत्तम को फोन कर कहा, “कमरे में बैठना ही काम करना नहीं होता है। फील्ड में भी जाना चाहिए। आपके जिले का पहाड़ी गांव नर्क बन चुका है और आपको इसकी जानकारी भी नहीं।”
मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि यदि गंदगी की स्थिति को ठीक नहीं किया गया, तो गर्मी के मौसम में यहां गंभीर बीमारियां फैलेंगी। उन्होंने जिला परिषद के CEO को तीनों ग्राम पंचायतों की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सात दिन के अंदर देने का निर्देश दिया।
स्वच्छ भारत मिशन पर सवाल
मदन दिलावर ने गांव में सफाई व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के मद्देनजर स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए खर्च पर भी जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा, “यह हाल देखकर लग रहा है कि पिछले पांच साल में सफाई पर एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ, जबकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पैसा नियमित रूप से उठाया जा रहा है। आखिर यह पैसा जा कहां रहा है?”
सरपंच को लगाई फटकार
मंत्री ने गांव के सरपंच को भी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “हम सरपंच जनता की सेवा के लिए बने हैं, लेकिन सेवा तो हो नहीं रही। तो फिर सरपंच क्यों बने? अगर हालात नहीं सुधरे, तो सख्त कार्रवाई होगी।”
गांव की गंदगी से बिगड़ रही सामाजिक स्थिति
गांव की महिलाओं ने मंत्री को बताया कि गंदगी के कारण कोई भी अपनी बेटी की शादी इस गांव में करने के लिए तैयार नहीं होता। एक महिला ने कहा, “गांव के हालात इतने खराब हैं कि मेरा भाई भी मुझसे मिलने यहां नहीं आता।” महिलाओं ने बताया कि गांव की गंदगी के कारण यहां के कई लड़के शादी नहीं कर पा रहे हैं। इस समस्या के चलते गांव की सामाजिक स्थिति भी बिगड़ रही है।