शोभना शर्मा । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल ने गुरुवार को राज्य विधान सभा में बताया कि विधान सभा क्षेत्र मंडावा में जल जीवन मिशन कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का पुनर्निर्माण जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण के प्रमाण पत्र जारी होने के बाद सड़कों की जांच की जाएगी।
मंत्री कन्हैया लाल ने संबंधित सरपंचों और जनप्रतिनिधियों को ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य की निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। विधानसभा क्षेत्र मंडावा में जल जीवन मिशन के तहत सभी कार्य अगले 6 महीनों में पूर्ण करने का लक्ष्य है।
मंडावा में जल जीवन मिशन के तहत तीन प्रमुख कार्य प्रगति पर हैं: चुरु बिसाउ में 109 ग्रामों और 2 कस्बों की पेयजल योजना, इंटीग्रेटेड तारानगर झुंझनू, सीकर खेतड़ी क्षेत्र के 59 ग्रामों की पेयजल योजना, और बुंगी राजगढ़ क्षेत्र के 13 ग्रामों को कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना के तहत सतही पेयजल की आपूर्ति।
मंत्री ने बताया कि मंडावा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 265 किलोमीटर पाईपलाइन बिछाने के लिए रोड काटी गई है, जिसमें से 192 किलोमीटर की मरम्मत की जा चुकी है। शेष कार्य अगस्त 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।
ग्राम मलसीसर की पेयजल व्यवस्था के सुदृढीकरण के लिए 12.59 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त की गई है। ग्राम लुट्टू में 350 केएल क्षमता का उच्च जलाशय निर्माण पूर्ण कर ढाणियों को पाईपलाइन से जोड़ा गया है। मंडावा के बिसाउ कस्बे की पेयजल व्यवस्था सुदृढीकरण के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत 5.63 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।