latest-newsराजस्थानसीकर

सीकर में जीण माता मेले की धूम: लाखों भक्त करेंगे दर्शन

सीकर में जीण माता मेले की धूम: लाखों भक्त करेंगे दर्शन

शोभना शर्मा। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ जीण माता मंदिर का वार्षिक लक्खी मेला 30 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित होगा। यह मेला नवरात्र के प्रथम दिन से शुरू होता है और अंतिम दिन तक लाखों श्रद्धालु यहां माता के दर्शन करने पहुंचते हैं।

जीण माता मेले में विशेष तैयारियां और सख्त सुरक्षा व्यवस्था

जीण माता मेले को देखते हुए प्रशासन और मंदिर कमेटी ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

  • मेले में शराब, पशु बलि और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
  • 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
  • 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखी जाएगी।
  • मेले में दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
  • पार्किंग की सुविधा मंदिर से 500 मीटर दूर निर्धारित की गई है ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके।

खाटू श्याम बाबा से जुड़ी मान्यता और पहली बार हुआ विशेष श्रृंगार

जीण माता मंदिर का खाटू श्यामजी से गहरा संबंध माना जाता है। मान्यता है कि खाटू श्याम बाबा के अनुयायी शादी या अन्य शुभ कार्यों से पहले जीण माता के दर्शन जरूर करते हैं।

  •  इस बार मेले में एक अनूठा दृश्य देखने को मिला, जब मंगलवार को मंदिर पुजारियों ने मां जीण की गोद में बाबा खाटू श्याम को विराजित कर विशेष श्रृंगार किया।
  •  यह पहली बार हुआ जब भक्तों ने मां जीण की गोद में बाबा श्याम के दर्शन किए।
  • मंदिर परिसर बाबा श्याम और मां जीण भवानी के जयकारों से गूंज उठा और भक्तों ने इस अनोखी झलक देखकर खुद को धन्य महसूस किया।

31 मार्च को गणगौर महोत्सव का आयोजन

मेले के दौरान 31 मार्च को मंदिर में विशेष गणगौर महोत्सव का आयोजन होगा।

  • बैंड-बाजे के साथ गणगौर की सवारी मंदिर परिसर पहुंचेगी।
  • विशेष पूजा-अर्चना के बाद यह सवारी वापस रवाना होगी।
  • इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे।

प्रशासन की सख्ती: भक्तों की सुविधा पर खास ध्यान

  • शराब की बिक्री और मदिरा चढ़ावे पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है।
  • साफ-सफाई, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट और व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।
  • सुरक्षा के लिए पांच फायर ब्रिगेड वाहन तैनात किए गए हैं।

हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के मेले में उमड़ने की संभावना है। प्रशासन और मंदिर कमेटी ने भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading