latest-newsटेक

AI में मुफ्त ट्रेनिंग देकर Microsoft बनाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

AI में मुफ्त ट्रेनिंग देकर Microsoft बनाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

शोभना शर्मा।  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते महत्व को देखते हुए अब टेक्नोलॉजी कंपनियां आम लोगों को इस तकनीक से जोड़ने की दिशा में सक्रिय हो रही हैं। इसी क्रम में Microsoft ने एक नई पहल की है—Microsoft AI Skills Fest। इसका उद्देश्य न केवल लोगों को AI स्किल्स से लैस करना है, बल्कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाना है। खास बात यह है कि यह कोर्स हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होगा और पूरी तरह से मुफ्त रहेगा। हां, सर्टिफिकेट के लिए शुल्क देना होगा, लेकिन सीखने की प्रक्रिया हर किसी के लिए ओपन है।

क्या है Microsoft AI Skills Fest?

Microsoft AI Skills Fest एक विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया है। यह कार्यक्रम 7 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 24 घंटे के भीतर अधिकतम संख्या में लोगों को AI की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस पहल के जरिए Microsoft एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहता है—एक ही दिन में सबसे ज्यादा लोगों को AI सिखाने का रिकॉर्ड।

इससे पहले 2023 में GUVI Geek Network Private Limited और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर 46,045 लोगों को एक साथ 31 मिनट का AI कोर्स करवाकर रिकॉर्ड बनाया था। Microsoft अब इसे पीछे छोड़ने की तैयारी में है और इसे एक ग्लोबल स्केल पर आयोजित कर रहा है।

कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाएगा?

AI Skills Fest का मकसद सिर्फ रिकॉर्ड बनाना नहीं है, बल्कि लोगों को वाकई में काम आने वाली AI स्किल्स से परिचित कराना है। इस कोर्स में शामिल विषयों में शामिल हैं:

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बेसिक जानकारी

  • मशीन लर्निंग (Machine Learning) के कॉन्सेप्ट्स

  • कंप्यूटर विजन और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग

  • Microsoft Azure पर AI टूल्स का इस्तेमाल

  • Microsoft Copilot जैसे नए और एडवांस्ड टूल्स की ट्रेनिंग

  • Microsoft Fabric जैसे एडवांस AI टूल्स का परिचय

यह कोर्स न केवल टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए है, बल्कि उन लोगों के लिए भी है जो पहली बार AI सीखना चाहते हैं। हर कोई अपनी गति से इस कोर्स को कर सकता है, और इसे मोबाइल या लैपटॉप पर कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है।

हिंदी में भी उपलब्ध है कोर्स

इस कोर्स की एक और खास बात यह है कि यह हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होगा। भारत जैसे देश में जहां अंग्रेजी अब भी बड़ी संख्या में लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण है, वहां हिंदी में कोर्स मिलना एक बड़ी सुविधा है। यह सुनिश्चित करेगा कि भाषा की बाधा किसी को भी AI सीखने से रोक न सके।

क्या है कोर्स की फीस?

Microsoft ने इस कोर्स को पूरी तरह फ्री रखा है। आप इसे बिना कोई शुल्क चुकाए पूरा कर सकते हैं। हालांकि, यदि आप कोर्स पूरा करने के बाद एक सर्टिफिकेट चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लगभग 165 डॉलर (करीब ₹13,500) का भुगतान करना होगा। यह पूरी तरह से वैकल्पिक है और इच्छुक प्रतिभागियों पर निर्भर करता है।

रिकॉर्ड बनाने के लिए कितने पार्टिसिपेंट्स की जरूरत?

Microsoft को इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए कम से कम 46,046 प्रतिभागियों की जरूरत है। यदि यह संख्या पूरी हो जाती है और सभी लोग निर्धारित समय में ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं, तो यह कार्यक्रम वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाएगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading