latest-newsअजमेरदेशराजस्थान

MDSU परीक्षा ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर से

MDSU परीक्षा ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर से

शोभना शर्मा। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU), अजमेर की मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषणा की है कि सेमेस्टर द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम के विद्यार्थी 17 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से फार्म भर पाएंगे।

अंतिम तिथि और विलम्ब शुल्क

एमडीएसयू द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विद्यार्थी 22 सितंबर 2025 तक बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन की समय-सीमा क्रमवार इस प्रकार रहेगी—

  • 26 सितंबर तक – 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन।

  • 29 सितंबर तक – परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन।

  • 17 अक्टूबर तक – डबल फीस के साथ आवेदन करने का अवसर।

अर्थात यदि कोई विद्यार्थी समय रहते आवेदन नहीं कर पाता है, तो उसे विलम्ब शुल्क अदा कर अतिरिक्त अवसर दिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को घर बैठे सुविधा उपलब्ध कराई है। वे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके अलावा, ई-मित्र कियोस्क पर जाकर भी आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

किन पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

एमडीएस विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित कई पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी इस परीक्षा आवेदन प्रक्रिया में शामिल होंगे। इनमें शामिल हैं—

  • परास्नातक पाठ्यक्रम (सेमेस्टर द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम) – एमएससी, एमजेएमसी, एमसीए, एमटेक, एमएसडब्ल्यू, एमबीए, एमबीए (डीएस)

  • स्नातक ऑनर्स पाठ्यक्रम – बीएससी ऑनर्स एनवायरमेंटल साइंस, बीसीए ऑनर्स, मास्टर इन योगा स्टडीज एंड थैरेपी मैनेजमेंट, बीएससी फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन (सेमेस्टर षष्ठम ओल्ड कोर्स)

इसके साथ ही स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर द्वितीय) और स्नातक पार्ट द्वितीय (सेमेस्टर चतुर्थ) के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे। इसमें बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम ऑनर्स एबीएसटी, बीएससी ऑनर्स कैमेस्ट्री, मैथ्स सहित बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए और बीपीईएस के विद्यार्थी शामिल हैं।

परीक्षा शुल्क और विवरण

परीक्षा शुल्क का विवरण और संबंधित निर्देश एमडीएसयू की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। विद्यार्थी आवेदन से पूर्व इन निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवश्यक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार यह आवेदन प्रक्रिया पारदर्शी और सरल होगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading