मनीषा शर्मा,अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती यूनिवर्सिटी (MDSU), अजमेर ने स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) और प्रोफेशनल कोर्सेज की मुख्य परीक्षाओं के लिए वर्ष 2025 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार करीब 3.5 लाख छात्र-छात्राओं के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा आवेदन के लिए अंतिम तिथियों का निर्धारण किया है, जिससे छात्र बिना किसी कठिनाई के आवेदन कर सकें।
आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथियां
- सामान्य शुल्क के साथ:
छात्र 23 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।- 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ:
24 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक आवेदन किया जा सकेगा।- परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क के साथ:
31 दिसंबर 2024 से 8 जनवरी 2025 तक आवेदन प्रक्रिया खुली रहेगी।
बी फार्मा और डी फार्मा कोर्स की पहली परीक्षा
यूनिवर्सिटी ने इस वर्ष बी फार्मा और डी फार्मा कोर्स की शुरुआत की है। ये दोनों कोर्स फिलहाल यूनिवर्सिटी कैंपस में ही संचालित हो रहे हैं। दोनों कोर्स में 60-60 सीटों पर प्रवेश हुआ था। इस प्रकार, पहली बार 120 छात्रों की परीक्षा आयोजित होगी।
स्किल इनहेंसिव कोर्स की परीक्षा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत यूजी सेमेस्टर-3 में स्किल इनहेंसिव कोर्स (SEC) की परीक्षा पहली बार आयोजित की जाएगी। यह नई पहल छात्रों को उनके कौशल विकास में मदद करेगी।
परीक्षा शुल्क में कोई वृद्धि नहीं
छात्रों के लिए राहत की बात यह है कि यूनिवर्सिटी ने परीक्षा शुल्क में इस वर्ष भी कोई वृद्धि नहीं की है। यह फीस पूर्ववत रखी गई है, जिससे छात्रों पर आर्थिक भार न बढ़े।
यूनिवर्सिटी की दो परीक्षा प्रणाली
यूनिवर्सिटी इस वर्ष दो प्रकार की परीक्षा प्रणाली अपनाएगी:
- वार्षिक परीक्षा प्रणाली:
पुराने पैटर्न के तहत आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं।- सेमेस्टर प्रणाली:
नई शिक्षा नीति के अनुसार, सेमेस्टर आधारित परीक्षाएं।यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, कुल 3.5 लाख परीक्षार्थियों में से:
यूजी कोर्सेज: 2.75 लाख छात्र।
पीजी कोर्सेज: 50 हजार छात्र।
प्रोफेशनल कोर्सेज: 25 हजार छात्र।
डिजीलॉकर में मार्कशीट और प्रमाण पत्र
डिजिटल इंडिया पहल के तहत, यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों की मार्कशीट और प्रमाण पत्र डिजीलॉकर में सुरक्षित रखने की व्यवस्था की है। इसके लिए छात्रों से सटीक और स्पष्ट जानकारी मांगी जा रही है।
डेटा अपलोड की प्रक्रिया:
संबंधित कॉलेज 23 दिसंबर 2024 तक छात्रों का डेटा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
छात्रों का नाम, माता-पिता का नाम, और अन्य जानकारी सीनियर सैकंडरी प्रमाण पत्र के अनुसार दर्ज की जाएगी।
आवेदन फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार का डेटा भिन्नता मान्य नहीं होगी।
आवेदन के लिए जरूरी जानकारी
- यूनिक मोबाइल नंबर अनिवार्य:
छात्रों को अपने आवेदन फॉर्म में एक यूनिक मोबाइल नंबर देना होगा।- डेटा लॉक प्रक्रिया:
कॉलेज डेटा अपलोड करने के बाद, उसे चेक और फाइल अपलोड करने के बाद ही लॉक करेंगे।
लॉक होने के बाद ही नियमित छात्रों का आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।