latest-newsक्राइमप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में एमडी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़

प्रतापगढ़ में एमडी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़

मनीषा शर्मा। ड्रग तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रतापगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) गुजरात के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक एमडी ड्रग फैक्ट्री  का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में आरोपी सिद्विक मेव को हिरासत में लिया गया, जिसकी निशानदेही पर जमीन में गाड़कर छिपाए गए एमडी ड्रग बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।

महाराष्ट्र से शुरू हुआ मामला

इस पूरे अभियान की शुरुआत 23 जुलाई को हुई जब महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में महाड शहर स्थित एमआईडीसी पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि रोहन केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में अवैध रूप से केमिकल बनाकर उसकी बिक्री की जा रही है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र पुलिस और एनसीबी गुजरात ने वहां छापा मारा और 34 किलो केटामाइन पाउडर एवं 13 किलो तरल पदार्थ जब्त किया। इस कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार भी हुए।

जांच में प्रतापगढ़ कनेक्शन का हुआ खुलासा

जांच में पता चला कि रोहन केमिकल्स से कुछ केमिकल प्रतापगढ़ भेजे गए थे। इसके साथ ही यह भी सामने आया कि बाड़मेर में पकड़ी गई एक ड्रग्स फैक्ट्री से जुड़े आरोपी बीरजू का कनेक्शन भी प्रतापगढ़ से है और वह पूर्व में सिद्विक मेव के साथ वहीं रहा करता था।

सिद्विक मेव की भूमिका उजागर

पूछताछ में आरोपी सिद्विक मेव ने पुलिस को बताया कि उसने बीरजू के साथ मिलकर एमडी ड्रग बनाने का पूरा सेटअप तैयार किया था। रोहन केमिकल फैक्ट्री में छापे और बीरजू के पकड़े जाने के बाद उसने डर के मारे सारे उपकरण और कुछ रासायनिक पदार्थों को प्रतापगढ़ में सुनसान इलाकों में गड्ढा खोदकर छिपा दिया।

गड्ढे में गाड़े गए उपकरण बरामद

पुलिस ने सिद्विक की निशानदेही पर तीन अलग-अलग स्थानों पर जेसीबी मशीन की मदद से खुदाई करवाई। खुदाई में 8-10 फीट नीचे छिपाकर रखे गए एमडी बनाने के उपकरण और कुछ केमिकल्स बरामद किए गए हैं। इन उपकरणों में रिएक्टर, मिश्रण मशीन, गैस सिलेंडर और कई प्रकार के कंटेनर शामिल थे।

संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस की भूमिका

इस ऑपरेशन में प्रतापगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात की पुलिस की भूमिका सराहनीय रही। प्रतापगढ़ पुलिस टीम में थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा (प्रतापगढ़), इन्द्रजीत परमार (हथुनिया), दीपक कुमार (रंठाजना), रविन्द्र पाटीदार (धोलापानी), जय पाटीदार (पीपलखूट), भंवरलाल पाटीदार (महिला थाना) के साथ हथुनिया थाना से एएसआई रघुवीर सिंह और अन्य पुलिसकर्मी जैसे मनोहर सिंह, दशरथ, राजवीर, निर्मल कुमार, सुरजमल, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, संजय कुमार, सुरेश कुमार, गिरी, रामलाल, उपेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

जांच जारी, नेटवर्क का हो रहा विस्तार से विश्लेषण

पुलिस अब इस नेटवर्क के और तार खंगालने में जुटी है। सिद्विक मेव के अन्य संपर्कों और संभावित ठिकानों की जांच की जा रही है। साथ ही जब्त किए गए उपकरणों के जरिए किस पैमाने पर ड्रग उत्पादन हो रहा था, इसका भी विश्लेषण किया जा रहा है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading