मनीषा शर्मा , अजमेर। मसूदा विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा घाटा में शुक्रवार शाम एक भयानक सड़क हादसा हुआ। गोविंदपुरा ब्यावर निवासी भूपेंद्र सिंह की कार असंतुलित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
पुलिस के अनुसार, भूपेंद्र सिंह जालिया द्वितीय से लौटते समय शिवपुरा घाटा के पास कार पर नियंत्रण खो बैठे और कार खाई में गिर गई। सूचना पर ब्यावर सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को ब्यावर अमृत कौर चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया।
शिवपुरा घाटा के सरपंच महेंद्र ने बताया कि हादसे के बाद पहले युवक की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर गाड़ी के नंबर के प्रकाशित होने के बाद भूपेंद्र सिंह की पहचान हुई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
इस दुर्घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है और क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों।