मनीषा शर्मा। राजस्थान दिवस 2025 के अवसर पर रविवार को जयपुर में मरुधरा हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित होटल इंटरकांटिनेंटल, टोंक रोड से शुरू हुई, जिसमें देश-विदेश के करीब 2000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और राजस्थान की कला-संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश देना था।
चार श्रेणियों में हुई दौड़
कल्पतरु शिक्षा समिति द्वारा आयोजित इस मैराथन में प्रतिभागियों को 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की श्रेणियों में दौड़ने का अवसर मिला। सुबह 5 बजे शुरू हुए इस इवेंट में युवा, वरिष्ठ नागरिक और फिटनेस प्रेमी सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आयोजन में कई संस्थानों का सहयोग
मैराथन के सफल आयोजन में केडिया ग्रुप, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक और EHCC हॉस्पिटल का विशेष सहयोग रहा। इन संस्थाओं ने इवेंट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राजस्थानी संस्कृति की झलक
मैराथन के समापन के बाद होटल परिसर में राजस्थानी लोकसंस्कृति से जुड़ी शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। राजस्थानी कलाकारों ने चंग, थाप, ढोल और चिरमी, भवई व कालबेलिया नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिससे प्रतिभागियों और दर्शकों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
प्रतिभागियों को मिले मेडल और टी-शर्ट
मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आयोजकों की ओर से टी-शर्ट और मेडल प्रदान किए गए।
आयोजन का उद्देश्य
कल्पतरु शिक्षा समिति के सचिव सुनील गौड़ ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना था, बल्कि राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा देना था। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का काम करते हैं और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करते हैं।