latest-newsराजस्थानसीकर

खाटूश्यामजी में अब रात 11 बजे तक खुलेंगे बाजार, अवांछित गतिविधियों पर लगेगा अंकुश

खाटूश्यामजी में अब रात 11 बजे तक खुलेंगे बाजार, अवांछित गतिविधियों पर लगेगा अंकुश

शोभना शर्मा।   सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में अब बाजारों और दुकानों के संचालन समय को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में यह तय किया गया कि अब कस्बे की सभी दुकानें रात 11 बजे तक ही खुली रहेंगी। इस निर्णय का उद्देश्य है कि धार्मिक स्थल पर बढ़ती भीड़, यातायात अव्यवस्था और अवांछित गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) प्रवीण चौधरी ने की। इस दौरान थाना प्रभारी पवन चौबे, पालिका सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी और व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और व्यवसायिक गतिविधियों के नियमन से जुड़ी कई अहम बातें तय की गईं।

मंदिर खुलने के साथ खुलेगी दुकानें, रात 11 बजे तक बंद करना होगा बाजार

थाना प्रभारी पवन चौबे ने जानकारी दी कि अब खाटूश्यामजी कस्बे की सभी दुकानें मंदिर के खुलने के समय के साथ ही खुलेंगी और मंदिर बंद होने के एक घंटे बाद, यानी अधिकतम रात 11 बजे तक बंद करनी होंगी। इस निर्णय का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि रात के समय भीड़-भाड़ और अवांछित गतिविधियों पर नियंत्रण रहे। साथ ही, स्थानीय निवासियों को भी रात्रिकालीन शांति का माहौल मिल सके।

ई-रिक्शा चालकों का पंजीकरण और ट्रैकिंग अनिवार्य

बैठक में एक और अहम निर्णय यह लिया गया कि खाटूश्यामजी में चलने वाले सभी ई-रिक्शा चालकों का पंजीकरण अनिवार्य होगा। प्रशासन उनकी रूट तय करेगा और प्रत्येक रिक्शा को मोबाइल ऐप से ट्रैकिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इससे किसी भी चालक को मनमाने ढंग से रूट डायवर्ट करने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई चालक तय मार्ग से हटता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह व्यवस्था तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और ट्रैफिक सुचारू बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

ठेला-थड़ी वालों के लिए लॉटरी सिस्टम लागू

नगर पालिका ने यह भी निर्णय लिया कि ठेला और थड़ी लगाने वालों की जगहें अब लॉटरी सिस्टम के जरिए तय की जाएंगी। इससे अवैध कब्जों पर अंकुश लगेगा और समान अवसर सुनिश्चित होंगे। ईओ प्रवीण चौधरी ने बताया कि प्रत्येक ठेला और दुकान के सामने एक से डेढ़ फीट की सफेद मार्किंग की जाएगी। इसका उद्देश्य सड़क पर फैलते अतिक्रमण को रोकना है ताकि पैदल यात्रियों और वाहनों के लिए पर्याप्त जगह बनी रहे।

नो व्हीकल जोन और पार्किंग पर नियंत्रण

मंदिर परिसर और मुख्य बाजार क्षेत्र को अब नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा। इस क्षेत्र में केवल आपातकालीन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि तंग गलियों या मुख्य मार्गों पर बाइक या किसी भी वाहन को खड़ा नहीं किया जा सकेगा। पुलिस ऐसे वाहनों को तुरंत हटाने की कार्रवाई करेगी। इसके अलावा, तोरण द्वार के आसपास की पार्किंग व्यवस्था भी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी ताकि मुख्य प्रवेश मार्ग पर जाम की स्थिति न बने।

रिंग रोड परियोजना से मिलेगा आवागमन में राहत

बैठक में किसान नेता मोहन मावलिया ने कहा कि यदि रिंग रोड परियोजना पूरी हो जाती है, तो आसपास के गांवों के लोगों को खाटूश्यामजी तक आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी। नगर पालिका ईओ प्रवीण चौधरी ने बताया कि रिंग रोड परियोजना से संबंधित फाइल तैयार कर राज्य सरकार को भेज दी गई है, और अब इसका निर्णय राज्य स्तर पर लिया जाएगा। इस रोड के बनने से मुख्य कस्बे के अंदर यातायात दबाव में काफी कमी आने की उम्मीद है।

प्रशासनिक सख्ती और धार्मिक आस्था का संतुलन

खाटूश्यामजी धार्मिक स्थल होने के कारण यहां हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस भीड़ को व्यवस्थित करना प्रशासन के लिए एक चुनौती रहा है। नई व्यवस्था के तहत प्रशासन अब सुरक्षा और अनुशासन दोनों को एक साथ संतुलित करने की कोशिश कर रहा है। रात्रि 11 बजे तक दुकानें बंद करने का नियम जहां अव्यवस्था को रोकने में मदद करेगा, वहीं ट्रैकिंग और मार्किंग जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं की सुविधा को भी बढ़ाएंगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading