शोभना शर्मा। यदि आप वेस्टर्न रेलवे के जरिए यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। मई और जून 2025 में पश्चिम रेलवे ने गेरतपुर-वडोदरा सेक्शन के बीच स्थित वासद और रनोली स्टेशनों के बीच पुल संख्या 624 की री-गर्डरिंग का कार्य निर्धारित किया है। इस निर्माण कार्य के चलते दो महीनों तक कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा। वंदे भारत, शताब्दी, इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेनों को या तो आंशिक रूप से रद्द किया गया है या उनके शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
रेलवे द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, 7, 11, 14, 18, 21, 28 मई और 4 व 8 जून 2025 को विभिन्न दिनों में कई ट्रेनों को रद्द किया जाएगा या उनके समय में परिवर्तन होगा।
रद्द और आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें:
19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस
19036 अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस
12930 वडोदरा-वलसाड इंटरसिटी एक्सप्रेस
22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस (अहमदाबाद और वडोदरा के बीच आंशिक रूप से निरस्त)
रिशेड्यूल की गई ट्रेनें:
20902 गांधीनगर केपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस (1 घंटा देरी से)
12010 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस (30 मिनट देरी से)
14807 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस (1 घंटा 40 मिनट रेगुलेट)
रेगुलेट की गई अन्य ट्रेनें:
12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (50 मिनट)
16533 भगत की कोठी-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस (55 मिनट)
20626 भगत की कोठी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (40 मिनट)
16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस (55 मिनट)
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की समय-सारणी रेलवे की वेबसाइट या रेलवे इंक्वायरी ऐप पर चेक करें। मेगा ब्लॉक के दौरान असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक यात्रा योजनाएं बनाना भी उचित होगा।