latest-newsअजमेरदेश

साबरमती-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेने हुई रद्द

साबरमती-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेने हुई रद्द

18 मार्च 2024 को रात 1:30 बजे के आसपास, साबरमती-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12416) अजमेर के पास बेपटरी हो गई। ट्रेन के चार डिब्बे इंजन सहित पटरी से उतर गए। हालाँकि गनीमत रही कि इस ट्रेन हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। यह हादसा अजमेर के पास मदार रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

अहमदाबाद साबरमती से चलकर अजमेर के रास्ते आगरा कैंट जाने वाली ट्रेन संख्या 12548 के चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए। अचानक तेज धमाके की आवाज से रात में सो रहे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया। इस हादसे के कारण रेल मार्ग प्रभावित हुआ है। वहीं, यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए रेलवे ने इंतजाम शुरू कर दिए हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा देर रात 1.04 बजे अजमेर के पास मदार में होम सिंग्नल के पास हुआ। गाड़ी संख्या 12548 साबरमती-आगरा कैंट के अचानक बेपटरी होने से इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए हैं। इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं तथा दुर्घटना राहत गाड़ी मदार पहुंच गई है तथा ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त ट्रेन के पीछे वाले कोचों को अजमेर लाया जा रहा है।

हादसे की असली वजह आई सामने
प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि ये एक मानवीय रेल हादसा है। ट्रेन के पायलट को सामने से जा रही मालगाड़ी को लेकर संशय हुआ और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जबकि मालगाड़ी भी समानांतर ट्रैक पर जा रही थी। ऐसे में ट्रेन बेपटरी हो गई और चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए। आगरा कैंट के पीछे ही राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी, जिसे हादसे का पता चलते ही रोक लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित
हादसे के बाद रेलवे द्वारा अजमेर स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है एवं हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किए गए हैं। वहीं, हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द किया है और 2 ट्रेनों का रूट बदला गया है।

रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

1. गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24 को रद्द।
2. गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24 को रद्द।
3. गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
4. गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
5. गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24 को रद्द।
6. गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24 को रद्द।

यहाँ कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है:

ट्रेन संख्या: 12416
ट्रेन का नाम: साबरमती-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
घटना का समय: 12 मार्च 2024, रात 1:30 बजे
घटना का स्थान: अजमेर के पास किशनगंज रेलवे स्टेशन
पटरी से उतरे डिब्बे: 4

post bottom ad