मनीषा शर्मा । हरियाणा के झज्जर जिले की निवासी और भारतीय शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। मनु ने क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 600 में से 580 अंक अर्जित किए और तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने इनर 10 में 27 बार शॉट लगाए, जो कि क्वालिफिकेशन राउंड में किसी भी अन्य निशानेबाज से अधिक था।
latest-newsदेशस्पोर्ट्स
मनु भाकर पेरिस ओलंपिक के फाइनल में, हरियाणा की बेटी पदक पर लगाएंगी निशाना
- by Manisha Sharma
- 27 July, 2024