शोभना शर्मा। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस प्रशासन को अधिक चुस्त-दुरुस्त और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में देर रात को 28 पुलिस निरीक्षकों (CI) के तबादलों के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही दो अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह तबादले जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ द्वारा प्रशासनिक स्तर पर लिए गए निर्णय का हिस्सा हैं, जिसका मकसद पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता बढ़ाना है।
प्रमुख थानों में नए थाना प्रभारी नियुक्त
इस तबादला सूची में जयपुर शहर के कई महत्वपूर्ण थानों के प्रभारी बदले गए हैं। नए थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह कदम पुलिस प्रशासन की दक्षता बढ़ाने और आमजन को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए उठाया गया है।
तबादले के अनुसार निम्न अधिकारियों को विभिन्न थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है:
गुरु भूपेंद्र सिंह – मुहाना थाना
राजेश शर्मा – सोडाला थाना
सुरेंद्र सैनी – बजाज नगर थाना
धर्म सिंह – माणक चौक थाना
एसआई हरिओम – भट्टा बस्ती थाना
महावीर यादव – कोतवाली थाना
राजेश मीणा – आदर्श नगर थाना
बलवीर – सुभाष चौक थाना
सुभाष यादव – रामगंज थाना
उदय सिंह – गलता गेट थाना
इसके अतिरिक्त:
मुकेश मीणा – जयसिंहपुरा खोर
माधोसिंह – संजय सर्कल
सुरेश यादव – नाहरगढ़
देवेंद्र प्रताप – सदर थाना
पूनम – एसएमएस अस्पताल
राजेश कुमार सिंह – वैशाली नगर
हवासिंह – करणी विहार
अंतिम शर्मा – चित्रकूट
रवींद्र नरूका – विश्वकर्मा थाना
विशेष जिम्मेदारियों में भी बदलाव
पुलिस कार्यप्रणाली में दक्षता और प्रभावशीलता बढ़ाने हेतु कुछ निरीक्षकों को विशेष जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है। इसमें शामिल हैं:
लिखमाराम – सीएसटी प्रभारी
मानवेंद्र सिंह – मेट्रो थानाधिकारी
सुरेंद्र सिंह – यातायात निरीक्षक-1 (पूर्व)
विनोद जाखड़ – यातायात निरीक्षक-2 (पूर्व)
कैलाश प्रसाद – यातायात प्रशासन निरीक्षक
वर्षा रानी भोजगी – अपराध सहायक (जयपुर पूर्व)
दो अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया
जयपुर कमिश्नरेट में एसएमएस थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा और नाहरगढ़ थाना प्रभारी राजेश्वरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस विभाग के अनुसार इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्यशैली को लेकर गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों की विभागीय समीक्षा के बाद दोनों को लाइन हाजिर करने का निर्णय लिया गया है। यह कदम पुलिस विभाग की जवाबदेही और अनुशासन बनाए रखने की मंशा को दर्शाता है।
कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस प्रयास
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने स्पष्ट किया है कि यह पूरा स्थानांतरण कानून-व्यवस्था को अधिक मजबूत करने और आमजन की सेवा में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने बताया कि कई स्थानों से पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली को लेकर प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही थी, जिस आधार पर यह निर्णय लिया गया। उन्होंने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तत्काल अपनी नई पोस्टिंग पर कार्यभार संभालें और जनता के प्रति अधिक संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व का भाव रखें।
बीजू जॉर्ज जोसफ ने यह भी कहा कि पुलिस को जनसेवा का माध्यम माना जाता है और उनकी प्राथमिकता आमजन में सुरक्षा का विश्वास बनाए रखना है। पुलिस विभाग में समय-समय पर इस तरह के प्रशासनिक बदलावों की आवश्यकता होती है ताकि कार्यकुशलता बनी रहे और जनता को राहत महसूस हो।