आनंदपुरी क्षेत्र में उस समय राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म हो गया, जब पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कांग्रेस पार्टी में औपचारिक रूप से वापसी की। इस अवसर पर भैरवजी मंदिर परिसर में उनका भव्य स्वागत किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा इलाका कांग्रेस के झंडों, बैनरों और नारों से गूंजता रहा।
कांग्रेस जिंदाबाद के नारों से गूंजा परिसर
मालवीया के पहुंचते ही समर्थकों ने ‘कांग्रेस जिंदाबाद’ और ‘महेंद्रजीत सिंह मालवीया जिंदाबाद’ के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। भैरवजी मंदिर परिसर को कांग्रेस के झंडों से सजाया गया था, जिससे माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंगा नजर आया।
कांग्रेस ही गरीब और वंचितों की आवाज: मालवीया
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो गरीब, किसान, युवा और वंचित वर्ग की आवाज को मजबूती से उठाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा सामाजिक न्याय, समानता और आमजन के हितों की रक्षा पर आधारित है।
पूरी निष्ठा से कांग्रेस के लिए करूंगा काम
मालवीया ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के अनुरूप पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करें और आगामी चुनावों में कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए एकजुट होकर काम करें।
बीजेपी में गया, लेकिन मन नहीं माना
घर वापसी को लेकर महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जब वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे, तब भी उनका मन नहीं माना था। उनका दिल और विचारधारा हमेशा कांग्रेस के साथ रही। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासन में क्षेत्र में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ।
बीजेपी में नहीं मिला सम्मान
मालवीया ने कहा कि बीजेपी में उन्हें वह सम्मान और अवसर नहीं मिला, जिसकी अपेक्षा थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में उन्हें हमेशा कार्यकर्ताओं और जनता का स्नेह मिला है, इसलिए उन्होंने अपने मूल विचारों की ओर लौटने का फैसला किया।
पंचायती राज चुनावों पर नजर
इस अवसर पर उप प्रधान प्रेमप्रताप सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने सभी से मिलकर पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस का परचम लहराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही दिशा देना और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना कांग्रेस की प्राथमिकता है।
ACB कार्रवाई को बताया दबाव की कोशिश
कार्यक्रम के दौरान एसीबी की हालिया कार्रवाई का मुद्दा भी चर्चा में रहा। गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को महेंद्रजीत सिंह मालवीया से जुड़े कई पारिवारिक कारोबारी ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की थी। एसीबी ने कलिंजरा स्थित पेट्रोल पंप और मोटी टिम्बी में क्रेशर प्लांट पर सर्च ऑपरेशन चलाया था।
नाहरपुरा गांव से लौटनी पड़ी एसीबी टीम
इसके बाद एसीबी की टीम नाहरपुरा गांव में मालवीया के आवास पहुंची, लेकिन वहां सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के एकत्र होने के कारण टीम को वापस लौटना पड़ा। इस घटनाक्रम ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी।
जो भी आगे होगा, देखा जाएगा: मालवीया
एसीबी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने इसे दबाव बनाने की कोशिश बताया था। उन्होंने साफ कहा कि वे अपने फैसले पर अडिग हैं और किसी भी दबाव में आने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जो भी आगे होगा, देखा जाएगा, लेकिन वे कांग्रेस की विचारधारा के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।
कांग्रेस के लिए राजनीतिक बढ़त की उम्मीद
महेंद्रजीत सिंह मालवीया की कांग्रेस में वापसी को दक्षिण राजस्थान की राजनीति में अहम घटनाक्रम माना जा रहा है। इससे कांग्रेस को संगठनात्मक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, खासकर पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों से पहले यह वापसी पार्टी के लिए राजनीतिक रूप से लाभकारी मानी जा रही है।


