latest-newsदेशब्लॉग्सराजस्थान

महाराजा एक्सप्रेस

महाराजा एक्सप्रेस

भारत(India) मे यात्रा के नजरिए से रेल के सफर को सबसे सस्ता और सुलभ माना जाता है । लेकिन इस बात से उलट विश्व की सबसे महंगी और  विलासिता वाली रेल भी भारतीय रेल्वे (Indian Railways) की ही देन  है, जिसका नाम महाराजा  एक्सप्रेस (Maharaja Express)है। भारतीय  रेल ने 2010 मे महाराज एक्स्प्रेस के नाम से एक समृद्ध रेल की शुरुआत की , जो इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्‍ड टूरिज़म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) द्वारा संचालित की जाती है।

महाराजा एरक्सप्रेस का आधार और  खासियत 
महाराजा एक्स्प्रेस की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसकी विलासिता के सामने किसी भी फाइव स्तर होटल की भव्यता भी फीकी नजर आती है ।महाराजा एक्सप्रेस को भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान मे रख कर डिजाइन किया गया है ।  इस ट्रेन मे  यात्री राजसी ठाठ बाठ के साथ यात्रा का आननद लेते है। इस ट्रेन मे कुल 23 डब्बे है जिनमे केवल 88 यात्री सफर कर सकते है ऐसा इसीलिए है ताकि इसमे यात्रा करने वाला हर एक यात्री अपनी यात्रा का सुखद ले सके । महाराजा एक्सप्रेस पांच बार “विश्व की सबसे अग्रणी लक्जरी ट्रेन” होने काअवॉर्ड जीत चुकी है।

महाराजा एक्सप्रेस का रूट 
महाराजा एक्स्प्रेस का रूट ट्रेन यात्रियों को दिल्ली, आगरा, बीकानेर, फतेहपुर सीकरी, ओरछा, खजुराहो, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, रणथम्भोर, वारणसी और मुंबई  के बीच चलती है । इसका सफर 7 रात 6 दिन का होता है , इस सफर के दौरान यात्रियों को मुंबई के ताज महल पैलेस होटल, राजस्थान के सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस होटल समेत कई फाइव स्टार होटल में सुविधाएं दी जाती हैं साथ उन्हें ताजमहल, खजुराहो मंदिर, रणथंभौर, फतेहपुर सीकरी और वाराणसी होते हुए देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर करवाती है।

किराया
महाराजा एक्स्प्रेस जहां सफर के दौरान राजशाही का आनंद देती है वही इसका किराया भी उतना ही राजसी है । इस ट्रेन का किराया करीब 5 लाख से लेकर 20 लाख तक के करीब होता है, क्योंकि इन ट्रेनों में डिलक्स केबिन के साथ-साथ सुइट केबिन भी होते हैं और सभी का चार्ज अलग-अलग होता है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading