शोभना शर्मा। राजस्थान इस समय गर्मी के सबसे विकराल दौर से गुजर रहा है। प्रदेश में तापमान ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और हालात इतने गंभीर हैं कि मौसम विभाग को 18 जिलों में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी करना पड़ा है।
गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, श्रीगंगानगर में तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं माउंट आबू को छोड़कर लगभग सभी जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया।
किस जिले में कितना तापमान?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 11 से अधिक जिलों में तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया:
अजमेर – 44.0°C
अलवर – 45.4°C
जयपुर – 45.2°C
सीकर – 43.0°C
कोटा – 46.3°C
चित्तौड़गढ़ – 45.9°C
बाड़मेर – 44.6°C
जैसलमेर – 45.3°C
जोधपुर – 44.4°C
बीकानेर – 45.2°C
चूरू – 46.2°C
श्रीगंगानगर – 47.8°C
माउंट आबू – 35.0°C
वहीं, माउंट आबू में सबसे कम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया जो राज्य में गर्मी से थोड़ी राहत का संकेत है।
18 जिलों में लू का रेड अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों के 18 जिलों में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज गर्म हवाएं चलने और हीट स्ट्रोक का खतरा अधिक है।
रेड अलर्ट वाले जिले:
पूर्वी राजस्थान: धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, सीकर
पश्चिमी राजस्थान: जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, सिरोही, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू
लू का सबसे ज्यादा असर सरहदी जिलों में
राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी और सरहदी जिलों जैसे श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर में लू का प्रकोप सबसे अधिक है। यहां की दोपहरें आग उगलती धूप और झुलसाने वाली हवाओं से भरी होती हैं। लोग घरों में कैद हैं और आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
राजधानी जयपुर में भी 45.2 डिग्री तापमान ने जनजीवन को प्रभावित किया है। बाजारों में सन्नाटा, स्कूलों में छुट्टियां और अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मामलों में इजाफा देखने को मिला है।
14 जून से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 14-15 जून से राजस्थान के कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी, धूलभरी हवाएं और हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 15 जून को बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
हालांकि इससे पहले आने वाले दो दिन गर्मी और लू के लिहाज से बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। विशेष रूप से बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है।