अजमेरराजनीतिराजस्थान

अजमेर लोकसभा से 17 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया

अजमेर लोकसभा से 17 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया

शोभना शर्मा, अजमेर। लोकसभा चुनाव 2024 ( Loksabha Election) के लिए 26 अप्रैल को मतदान की घोषणा हो चुकी है। अजमेर लोकसभा क्षेत्र से 17 उम्मीदवारों (17 candidates) ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। नाम वापसी की तारीख 8 अप्रैल सुनिश्चित की गई है इसके बाद तस्वीर पूरी तरह साफ होगी कि मैदान में कौन किसके सामने डटकर खड़ा है।

17 उम्मीदवार खड़े हैं मैदान में
अब तक अजमेर लोकसभा क्षेत्र से 17 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है। अब तक सभी अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं। लेकिन 8 अप्रैल को नामांकन वापसी के दिन तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी की सियासी जंग में कौन किसके सामने है।

निर्वाचन विभाग भी हुआ मुस्तैद

अजमेर लोकसभा चुनाव की बात करें तो निर्वाचन विभाग ने निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए कमर कस ली है। अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 1956 पोलिंग बूथ ( polling booth ) होंगे जहां कल 19 लाख 86 हजार 966 मतदाता है इनमें 10 लाख 10 हजार 864 पुरुष मतदाता और 9 लाख 76 हजार 79 महिला मतदाता शामिल है।

यह है अजमेर लोकसभा सीट के 17 उम्मीदवार

  1. भागीरथ चौधरी – भारतीय जनता पार्टी
  2. रामचंद्र चौधरी – इंडियन नेशनल कांग्रेस
  3. रामदेव – बहुजन समाज पार्टी
  4. जितेंद्र बोयत – आजाद समाज पार्टी कांशीराम
  5. मुकेश गैन – भारतीय युवा जन एकता पार्टी
  6. रामलाल – अखिल भारतीय आमजन पार्टी
  7. शहाबुद्दीन – नेशनल फ्यूचर पार्टी
  8. असलम खान पठान – निर्दलीय
  9. दया मोहन गर्ग – निर्दलीय
  10. देवेंद्र सिंह राठौड़ – निर्दलीय
  11. धर्म सिंह – निर्दलीय
  12. प्रेमलता – निर्दलीय
  13. भंवरलाल सोनी – निर्दलीय
  14. युसूफ – निर्दलीय
  15. विश्राम बाबू – निर्दलीय
  16. सत्यनारायण माली – निर्दलीय
  17. सुरेंद्र सिंह राणावत – निर्दलीय
post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading