latest-newsअजमेरराजस्थान

अजमेर में हल्की बारिश और हवाओं का दौर: अगले 3 दिन येलो अलर्ट, पर्यटक स्थलों पर भीड़

अजमेर में हल्की बारिश और हवाओं का दौर: अगले 3 दिन येलो अलर्ट, पर्यटक स्थलों पर भीड़

मनीषा शर्मा। अजमेर में सोमवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं के साथ हुई। आसमान में बादल छाए रहे और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बौछारें पड़ीं। शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है, जबकि पिछले कुछ दिनों से सूरज के न निकलने से मौसम ठंडा बना हुआ है।

मौसम विभाग ने बताया कि परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में सक्रिय है, जिससे अगले 5-6 दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है। 12 से 14 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बारिश, मेघगर्जना, और वज्रपात की गतिविधियां हो सकती हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया।

बारिश के कारण शहर की कई इमारतें जर्जर हो चुकी हैं, जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है। अजमेर के रामगंज स्थित राजस्थान राज्य कृषि वितरण बोर्ड की बिल्डिंग में दरारें आ गई हैं और प्लास्टर गिरने लगा है, जिससे कर्मचारियों में डर है। इस मामले की शिकायत भी अधिकारियों से की गई है।

मानसून मीटर: अजमेर में अब तक 483.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से 70 प्रतिशत अधिक है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading