शोभना शर्मा। राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रतिष्ठित सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने जा रही लीजेंड टी-10 लीग (LegenZ T10 League) एक बार फिर विवादों में आ गई है। मैच शुरू होने से महज़ कुछ घंटे पहले ही राजस्थान राज्य खेल परिषद (RSSC) ने आयोजकों को गंभीर आरोपों के आधार पर नोटिस जारी कर दिया। परिषद ने लीग के आयोजकों से मैच फिक्सिंग, पूर्व पुलिस कार्रवाई और भुगतान में अनियमितताओं को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही, पूर्व में दी गई आयोजन अनुमति को रद्द करने का भी निर्णय लिया है।
आयोजकों पर गंभीर आरोप
खेल परिषद को लीग से जुड़े आयोजकों के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों में मुख्य रूप से मैच फिक्सिंग और खिलाड़ियों से अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, लीग के फाउंडर चिरंजीवी दुबे पर पहले भी मैच फिक्सिंग और खिलाड़ियों से जबरन वसूली करने के मामले में पुलिस कार्रवाई हो चुकी है। वहीं, लीग की को-फाउंडर मीनाक्षी अग्रवाल के पति दीपक अग्रवाल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पहले ही मैच फिक्सिंग को लेकर प्रतिबंध लगा चुकी है।
बुकिंग राशि और वित्तीय अनियमितताएं
राजस्थान राज्य खेल परिषद ने आयोजकों से यह भी सवाल किया है कि स्टेडियम बुकिंग की निर्धारित राशि अब तक जमा क्यों नहीं कराई गई। परिषद ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि जब तक इन मामलों पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तब तक आयोजन की अनुमति प्रभावी नहीं होगी।
स्टेडियम की बदहाल स्थिति पर रोक
इससे पहले भी यह लीग विवादों के चलते सुर्खियों में आ चुकी थी। गुरुवार को शुरू होने वाली यह लीग स्टेडियम की जर्जर स्थिति के कारण एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी। आयोजकों का कहना था कि ड्रेसिंग रूम पूरी तरह जर्जर हैं और साउथ स्टैंड की हालत भी काफी खराब है। इसी कारण लीग को एक दिन आगे बढ़ाकर शुक्रवार शाम 5 बजे से शुरू करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब ताज़ा नोटिस के बाद आयोजन पर अनिश्चितता गहरा गई है।
अंतरराष्ट्रीय और भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी
इस लीग में कई बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हिस्सा लेने वाले हैं। इनमें हर्शल गिब्स, रॉस टेलर, इरफान पठान, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान और एरन फिंच जैसे नाम शामिल हैं। ये खिलाड़ी 6 टीमों का नेतृत्व करेंगे। उनके साथ 74 भारतीय खिलाड़ियों को भी खेलने का अवसर मिलेगा।
लीजेंड टी-10 लीग का प्रारूप
यह लीग टेनिस बॉल क्रिकेट पर आधारित है और सभी मैच 10-10 ओवर के होंगे। कुल 6 टीमें इसमें भाग लेंगी और आयोजन का मकसद दर्शकों को तेज़-तर्रार मनोरंजक क्रिकेट का अनुभव देना है। हालांकि, वर्तमान विवादों के बाद इस आयोजन की साख और भविष्य दोनों ही सवालों के घेरे में हैं।
खेल परिषद का रुख कड़ा
राजस्थान राज्य खेल परिषद ने अपने रुख को स्पष्ट करते हुए कहा है कि खेलों की पारदर्शिता और खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि किसी आयोजन में भ्रष्टाचार या अनियमितताओं की आशंका है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।