मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया का अंतिम चरण शुरू हो चुका है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक चालान जनरेट कर शुल्क जमा कर दिया था लेकिन आवेदन पत्र नहीं भरा, सबमिट नहीं किया या प्रिंट नहीं लिया, उन्हें 17 जनवरी से 19 जनवरी रात 12 बजे तक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
परीक्षा केंद्र प्राथमिकता संशोधन का मौका
राज्य सरकार द्वारा निरस्त किए गए नौ जिलों में परीक्षा केंद्र प्राथमिकता भरने वाले अभ्यर्थी 17 से 19 जनवरी तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के परीक्षा केंद्र की प्राथमिकता में बदलाव कर सकते हैं। यह संशोधन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी।
त्रुटि सुधार का प्रावधान
सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि आवेदन में त्रुटि या गलती करने वाले अभ्यर्थी भी 17 से 19 जनवरी के बीच अपनी जानकारी में संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को ₹200 का चालान बनाकर जमा कराना होगा। चालान वेरिफाई होने के बाद, आवेदन पत्र खुल जाएगा, जहां अभ्यर्थी अन्य विवरणों को संशोधित कर सकते हैं।
संशोधन में प्रतिबंध
हालांकि, कुछ प्रविष्टियों में बदलाव संभव नहीं है। इन प्रविष्टियों में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, परीक्षा का लेवल, और परीक्षा केंद्र प्राथमिकता शामिल हैं। इनके अतिरिक्त, अभ्यर्थी अन्य विवरणों में संशोधन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन या संशोधन?
- चालान वेरिफाई करें: ₹200 का चालान जमा करने के बाद, चालान नंबर, आवेदन पत्र संख्या, रजिस्ट्रेशन नंबर, माता का नाम और जन्मतिथि भरें।
- ओटीपी वेरिफिकेशन: ओटीपी वेरिफाई करने पर आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- संशोधन करें: अनुमत प्रविष्टियों में आवश्यक बदलाव करें।
- फाइनल सबमिट और प्रिंट: आवेदन पत्र को सबमिट करें और प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें।