शोभना शर्मा , अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित पीटीआई एवं लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया आज 19 मई 2025 की रात 12 बजे समाप्त हो जाएगी। आयोग ने यह उत्तर कुंजी हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है, और अभ्यर्थियों को निर्देशित किया है कि वे समय रहते ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करें।
परीक्षा का आयोजन एवं पेपरों का विवरण
यह प्रतियोगी परीक्षा 3, 5 एवं 6 मई 2025 को आयोजित की गई थी। इसमें तीन प्रमुख विषयों के लिए परीक्षाएं हुईं – लाइब्रेरियन प्रथम एवं द्वितीय ग्रेड, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) प्रथम एवं द्वितीय ग्रेड और जनरल स्ट्डीज ऑफ राजस्थान (GS) तृतीय प्रश्न पत्र।
आयोग द्वारा इन परीक्षाओं की मॉडल उत्तर कुंजी अपनी वेबसाइट पर क्रमवार जारी की गई है। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे केवल वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमांक के अनुसार ही आपत्तियां दर्ज करें।
आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया
आपत्ति केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी। किसी भी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपनी आपत्ति के साथ प्रामाणिक (स्टैंडर्ड/ऑथेंटिक) पुस्तकों या संदर्भ सामग्री का प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य है। प्रमाण के बिना दर्ज आपत्तियों को आयोग द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण बात यह है कि आपत्ति केवल उन्हीं उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की जा सकती है जिन्होंने उक्त परीक्षा में भाग लिया था। अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों को आयोग द्वारा अमान्य माना जाएगा।
आपत्ति शुल्क और भुगतान की शर्तें
प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 100 रुपये शुल्क (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही लिया जाएगा और शुल्क का भुगतान न होने की स्थिति में आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। साथ ही आयोग द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि एक बार जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा, चाहे आपत्ति सही हो या न हो।
तकनीकी सहायता और संपर्क जानकारी
यदि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होती है, तो वे आयोग की सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आयोग ने ईमेल और फोन नंबर भी जारी किए हैं। अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं अथवा 9352323625 और 734055755 पर फोन द्वारा सहायता प्राप्त कर सकते हैं।