latest-newsअजमेरदेशराजस्थान

RPSC SI टेलीकॉम एग्जाम मॉडल आंसर-की जारी, आपत्ति की अंतिम तारीख 17 नवंबर

RPSC SI टेलीकॉम एग्जाम मॉडल आंसर-की जारी, आपत्ति की अंतिम तारीख 17 नवंबर

मनीषा शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने उप निरीक्षक – दूरसंचार (Sub Inspector Telecom) प्रतियोगी परीक्षा 2024 की मॉडल आंसर-की जारी कर दी है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी आज से मॉडल आंसर-की पर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 17 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने जानकारी दी कि यह परीक्षा 9 नवंबर 2025 को आयोजित की गई थी। आयोग ने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को जनरल हिंदी या जनरल नॉलेज एवं जनरल स्टडीज की आंसर-की में किसी भी प्रश्न पर आपत्ति है, तो वह निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन ही अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। विस्तृत दिशा-निर्देश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रश्न-पत्र और आंसर-की

RPSC ने स्पष्ट किया है कि आपत्तियां केवल आयोग द्वारा उपलब्ध करवाए गए मॉडल प्रश्न-पत्र के क्रम के अनुसार ही दर्ज कराई जाएंगी। अभ्यर्थियों को मॉडल प्रश्न-पत्र को ध्यान में रखकर ही एंट्री करनी होगी।

साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि बिना किसी प्रमाणिक स्रोत, मानक पुस्तकों के संदर्भ या बिना शुल्क के भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। ऑफलाइन, ईमेल, पोस्ट या किसी भी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां अमान्य मानी जाएंगी।

ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया और शुल्क

अभ्यर्थी SSO पोर्टल में लॉगिन कर ‘Recruitment’ सेक्शन में उपलब्ध Question Objection लिंक पर जाकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आयोग ने प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया है, जिसके साथ सेवा शुल्क अलग से देना होगा।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि

  • शुल्क वापस करने का कोई प्रावधान नहीं है

  • शुल्क के बिना दर्ज आपत्तियां निरस्त मानी जाएंगी

  • आपत्तियां केवल एक बार स्वीकार की जाएंगी

  • आपत्तियां पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया से ही दर्ज होंगी

मॉडल आंसर-की पर दर्ज की गई आपत्तियों का निस्तारण विशेषज्ञ समिति द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम आंसर-की जारी की जाएगी।

तकनीकी सहायता के लिए संपर्क सुविधा

आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए तकनीकी सहायता भी उपलब्ध कराई है। यदि किसी उम्मीदवार को ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है, तो वह निम्न माध्यमों से संपर्क कर सकता है—

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading