latest-newsकोटादेशराजस्थान

“कृष्णपाल गुर्जर ने केंद्रीय बजट को बताया ऐतिहासिक: युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए CSR का पैसा होगा उपयोग”

“कृष्णपाल गुर्जर ने केंद्रीय बजट को बताया ऐतिहासिक: युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए CSR का पैसा होगा उपयोग”

शोभना शर्मा । केंद्रीय सहकारी राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कोटा में आयोजित एक प्रेसवार्ता में केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताते हुए इसे गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के हित में बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में युवाओं को रोजगार देने के लिए कई योजनाएं शामिल हैं। बजट में कम्पनियों के CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड को युवाओं के स्किल डेवलपमेंट और रोजगार साधन उपलब्ध कराने में उपयोग करने का प्रावधान किया गया है।

कृष्णपाल गुर्जर ने इस बजट को विकसित भारत संकल्प का आधार बताया और कहा कि यह बजट देश की आर्थिक मजबूती के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस बजट के माध्यम से राजस्थान में रेलवे के दोहरीकरण और नई लाइन बिछाने के लिए करोड़ों की सौगात दी गई है। केंद्र के टैक्सों की हिस्सेदारी में भी राजस्थान को 7 हजार करोड़ रुपये अधिक मिलेंगे।

गुर्जर ने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 2009 से 2014 तक कांग्रेस की डबल इंजन की सरकार में राजस्थान को केंद्र से 72 हजार 867 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि मोदी सरकार के समय यह राशि 1 लाख 60 हजार 170 करोड़ से बढ़कर 2 लाख 50 हजार 949 करोड़ हो गई। इसी तरह, ग्रांट्स की राशि भी मोदी सरकार के समय में बढ़ी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद विकास की गति तेज होगी और जनता से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा।

प्रेसवार्ता में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन सहित बीजेपी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में मिलने वाली सुविधाओं के सवाल पर मंत्री ने टिप्पणी करने से बचते हुए सवाल को टाल दिया।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading