कोटा की प्रतिभाशाली मुक्केबाज और भारत की उभरती हुई स्टार खिलाड़ी अरूंधती चौधरी एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का झंडा ऊंचा करने जा रही हैं। अब तक 7 अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित कर चुकी अरूंधती 15 से 21 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले बॉक्सिंग वर्ल्ड कप 2025 में 70 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनकी इस भागीदारी से न केवल कोटा बल्कि पूरे राजस्थान तथा देशभर के खेल प्रेमियों में उत्साह है।
महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही अरूंधती चौधरी लगातार अपने प्रदर्शन में निखार लाती रही हैं। यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विश्व खिताब जीतने के बाद से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय रिंग में अपनी मजबूत पहचान स्थापित की है। इस बार भी भारतीय सेवाओं की प्रतिष्ठित सर्विसेज आर्मी टीम की ओर से उन्हें चयनित किया गया है, जो उनकी फिटनेस, तकनीक और लगातार बेहतर होते प्रदर्शन का प्रमाण है।
उनके बेसिक कोच अशोक गौतम ने बताया कि अरूंधती ने हमेशा से कठिन प्रशिक्षण, अनुशासन और सकारात्मक मानसिकता को अपनी ताकत बनाया है। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने कई देशों में आयोजित टूर्नामेंट्स में स्वर्ण पदक जीतकर भारत की क्षमता का प्रमाण दिया है। उनका आक्रामक खेल, मजबूत पंच और तेज फुटवर्क उन्हें हर प्रतियोगिता में अलग पहचान दिलाता है। कोच के अनुसार, इस बार भी वे स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।
कोटा जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, कोटा वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा, कोच सूरज गौतम और महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी के सभी पदाधिकारियों ने अरूंधती को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। खेल जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि अरूंधती देश की उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार परिणाम दे रही हैं। हर टूर्नामेंट में उनका आत्मविश्वास और अनुभव बढ़ रहा है, जो आगामी वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन को और मजबूत बनाएगा।
अपने चयन और मिल रहे समर्थन पर प्रतिक्रिया देते हुए अरूंधती चौधरी ने कहा कि उनका लक्ष्य हर बार अपने देश, अपने राज्य और अपने शहर को गौरवान्वित करना है। उन्होंने बताया कि वे पिछले कुछ महीनों से लगातार कठिन प्रशिक्षण कर रही हैं और रिंग में पूरी तैयारी के साथ उतरेंगी। उनके अनुसार, देश के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान है और वे हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करती हैं।
ग्रेटर नोएडा में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर देशभर के मुक्केबाजी प्रेमियों की निगाहें भारतीय टीम पर टिकी हैं, जिसमें अरूंधती जैसी युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम की उम्मीदों को आगे बढ़ा रही हैं।


