कोटा आईएमए की नई टीम बनी:डॉ. अमित व्यास अध्यक्ष, डॉ दर्शन गौतम सचिव, उपाध्यक्ष पद पर डॉ केवल कृष्ण डंग निर्वाचित

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा शाखा (आईएमए) के चुनाव रविवार को हुए। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ. अमित व्यास को आईएमए कोटा का अध्यक्ष निर्वचित किया गया है। जबकि डॉ.दर्शन गौतम को सचिव व उपाध्यक्ष डॉ. केवल कृष्ण डंग, संयुक्त सचिव डॉ. कौशल गौतम, डॉ. रमेश मालव को बनाया गया। कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ दीपक गुप्ता को निर्वाचित किया गया। डॉ. व्यास को अध्यक्ष बनने पर कोटा शहर के प्रमुख डॉक्टर्स ने माला पहनाकर उनको सम्मानित किया। डॉ. अमित व्यास ने कहा कि डॉक्टर्स की हरसंभव मांग को उचित मंच पर उठाया जाएगा। आगामी समय में सेमीनार के माध्यम से आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जाएगी। सामाजिक सरोकार के काम कराए जाएंगे। सचिव डॉ. दर्शन गौतम ने कहा कि आईएमए द्वारा सभी को साथ लेकर काम किया जाएगा। आईएमए हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमें कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ अभिलाषा किंकर, डॉ. तनय शर्मा, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. योगेश कुमार गौतम, डॉ. शिल्पी राठौर पटेल को बनाया गया। स्टेट वर्किंग कमेटी में डॉ. सुनीता योगी, डॉ.राहुल देव अरोड़ा, डॉ.नवनीत कुमार नागर, डॉ.रवि वाया, डॉ. वरुण मालू, डॉ.रितेश जैन, डॉ.राजश्री दीपक गोहदकर, डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर, डॉ. मीनाक्षी शारदा, डॉ अनुराग मेडतवाल डॉ. राजकृष्ण गोयल को बनाया गया। इसी तरह सेंट्रल वर्किंग कमेटी में डॉ. संजय कुमार गुप्ता, डॉ अमित देव, डॉ. मोहन मंत्री, डॉ नवनीत बागला, डॉ.वीरेश वीरवाल, डॉ एचएन मखीजा, डॉ विजय न्याति, डॉ. कौशल माहेश्वरी, डॉ. एडी खिलजी, डॉ जुजर अली, डॉ राजेंद्र चंदेल, डॉ. जेके सिंघवी, डॉ. अविनाश बंसल को बनाया गया।

  • कोटा में मेडिकल कोचिंग छात्रा का अपहरण, 30 लाख फिरौती मांगी

    कोटा में मेडिकल कोचिंग छात्रा का अपहरण, 30 लाख फिरौती मांगी

    कोटा,19 मार्च। शिक्षा नगरी कोटा में सोमवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रही एक कोचिंग छात्रा का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। अपहर्ताओं ने छात्रा के मुंह व हाथ पैर बंधे फोटो उसके पिता को सोमवार तीन बजे वाट्सएप पर भेजकर तीस लाख रुपये फिरौती की मांग की। पिता को धमकी…

  • सेना भर्ती रैली की अंतिम तिथि 22 मार्च

    सेना भर्ती रैली की अंतिम तिथि 22 मार्च

    जयपुर, 19 मार्च। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने वर्ष 2024-25 का भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण विंडो के बंद होने की घोषणा की है। अधिसूचना अवधि 13 फरवरी से शुरू हुई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च है। जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि…

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को झूंझुनूं, चूरू और पुष्कर के दौरे पर

    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को झूंझुनूं, चूरू और पुष्कर के दौरे पर

    जयपुर, 19 मार्च। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को झूंझुनूं-चुरू और पुष्कर के दौरे पर रहेंगे। वे तीनों स्थानों पर नौ लोकसभा क्षेत्रों की क्लस्टर बैठकों में शामिल होंगे। तय कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री सुबह 9:15 बजे जयपुर से झूंझनूं के लिये रवाना होंगे। सुबह 9:50 बजे झूंझनूं पहुंच वे सुबह 10:10 बजे राजघराना रिसोर्ट में लोकसभा क्लस्टर…

Spread the love