कोटा ( Kota )में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गई शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। बारात में शामिल 14 बच्चे करंट की चपेट में आ गए। इनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 11 घायल हैं।
हादसा उस समय हुआ जब बारात नयापुरा इलाके से गुजर रही थी। बारात के साथ चल रहे एक डीजे वाहन की ट्रॉली हाईटेंशन तार से टकरा गई। इससे ट्रॉली में करंट आ गया और बारात में शामिल बच्चे इसकी चपेट में आ गए।
घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह हादसा शिवरात्रि के त्योहार के दौरान उत्सव के माहौल को शोक में बदल गया है। प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। यह हादसा सुरक्षा के प्रति लापरवाही का नतीजा है। प्रशासन को त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।