latest-newsदौसाराजनीतिराजस्थान

किरोड़ी लाल मीणा का बयान: मुरारीलाल मीणा के कारण देना पड़ा इस्तीफा

किरोड़ी लाल मीणा का बयान: मुरारीलाल मीणा के कारण देना पड़ा इस्तीफा

शोभना शर्मा। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को दौसा जिले में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर एक के बाद एक कई तीखे राजनीतिक और प्रशासनिक बयान दिए। इस मौके पर उन्होंने अपने पुराने राजनीतिक अनुभव और वर्तमान सरकार की योजनाओं पर विश्वास दिलाते हुए कांग्रेस शासन की विफलताओं पर भी जमकर निशाना साधा।

“मुरारीलाल के चक्कर में देना पड़ा इस्तीफा”

मंच से बोलते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पुराने विवाद को याद करते हुए कहा, “मुरारीलाल मीणा के चक्कर में मुझे इस्तीफा देना पड़ा। न केवल इस्तीफा दिलवाया, बल्कि 9 महीने का राजनीतिक वनवास भी झेलना पड़ा। उस समय मैं सिर्फ घूमता रहा, उसे चाहे आप अवकाश ही मान लें।” हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अब वह पूरी गंभीरता से किसानों की योजनाओं को लेकर प्रतिबद्ध हैं और किसी भी प्रकार की लीकेज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस सरकार पर लगाया पेपर लीक का आरोप

किरोड़ी मीणा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार में परीक्षा, पेपर, और यहां तक कि पानी तक लीक हो गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह गहलोत की ईमानदारी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा रहे, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया।

योजनाओं में पारदर्शिता की बात

उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने मनरेगा में गड़बड़ी रोकने के लिए एक विशेष पोर्टल बनाया है जिससे 1200 करोड़ रुपये के घोटाले को रोका गया। उन्होंने कहा, “यदि योजनाओं में किसी प्रकार की अनियमितता हो तो जनता आवाज उठाए। गड़बड़ी करने वाले 4 अधिकारियों को मैं सस्पेंड कर चुका हूं।”

जातिगत राजनीति से ऊपर उठने की अपील

राजनीतिक दृष्टिकोण स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि वे कभी जाति के आधार पर राजनीति नहीं करते। उन्होंने कहा, “मैं संघ की शाखा में पला-बढ़ा हूं, वहां जाति की बात नहीं होती। राजनीति में लंबे समय तक टिके रहना है तो सभी जातियों को साथ लेकर चलना होगा।”

चंबल का पानी दौसा तक लाना अब हकीकत

उन्होंने बताया कि दौसा में पेयजल की विकट समस्या को दूर करने के लिए ईआरसीपी-पीकेसी योजना के अंतर्गत चंबल का पानी यहां तक लाने की योजना को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 67,000 करोड़ की स्वीकृति मिलने से राजस्थान के 20 जिलों को लाभ मिलेगा।

दौसा बनेगा नया गुरुग्राम

किरोड़ी ने कहा, “आज मैं जिस स्थान से बोल रहा हूं, वह क्षेत्र आने वाले वर्षों में गुरुग्राम की तरह विकसित होगा।” उन्होंने बांदीकुई-जोधपुर एक्सप्रेसवे और जयपुर-आगरा हाईवे के फ्लाईओवर और अंडरपास की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

पेपर लीक पर जीरो टॉलरेंस की नीति

उन्होंने कहा, “गहलोत सरकार में 18 में से 17 पेपर लीक हो गए थे, जबकि हमारी सरकार आने के बाद अब तक एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। हमने आरपीएससी और बोर्ड को झकझोर कर रख दिया है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading