शोभना शर्मा। राजस्थान में नकली खाद और बीज का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे किसानों की मेहनत और फसलों पर गहरा असर पड़ रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेशभर में अभियान छेड़ रखा है। इसी सिलसिले में रविवार, 28 सितंबर को उन्होंने बीकानेर और श्रीगंगानगर में देर रात छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली खाद और बीज का भंडाफोड़ किया।
बीकानेर में रात का छापा
किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार रात बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में दो जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान गंगापुरा इलाके के एक बड़े गोदाम से नकली खाद, बीज और कच्चे माल के करीब 24 हजार बैग बरामद किए गए। छापेमारी में पाया गया कि यह गोदाम गुजरात के दो लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था और इसमें राजस्थान के किसी व्यक्ति की संलिप्तता नहीं मिली।
मंत्री मीणा ने पत्रकारों को बताया कि इस गोदाम का सुराग हाल ही में पदमपुर में पकड़े गए नकली खाद के मामले से मिला था। वहां से मिली जानकारी के आधार पर ही बीकानेर के इस गोदाम की पहचान की गई। उन्होंने यह भी कहा कि इस गोदाम से जब्त हुआ नकली डीएपी खाद वही है, जैसा चार महीने पहले किशनगढ़ में मिली खेप में पाया गया था। किशनगढ़ की कार्रवाई में ऐसे 16 नकली प्लांट बंद किए गए थे, लेकिन कारोबारियों ने इसके बाद बीकानेर और श्रीगंगानगर में फिर से नया जाल बिछा लिया।
किसानों की जमीन को नुकसान
कृषि मंत्री ने बताया कि जब्त की गई खाद में रासायनिक तत्व मिलाए गए थे, जो न सिर्फ फसल को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि धीरे-धीरे किसानों की उपजाऊ जमीन को भी बंजर बना सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी और स्पष्ट निर्देश दिए कि जांच पूरी होने के बाद दोषी कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए जाएं।
श्रीगंगानगर में औचक निरीक्षण
बीकानेर की छापेमारी के बाद किरोड़ी लाल मीणा रविवार को श्रीगंगानगर जिले के घड़साना पहुंचे। यहां उन्होंने दीपक बायोसीड्स नामक कंपनी के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान कंपनी के गोदाम में ग्वार, मूंग, गेहूं और सरसों के बीज की पैकिंग चलती मिली।
जब कृषि मंत्री ने कंपनी से बीज उत्पादन, किसानों की सूची और अनुसंधान संबंधी दस्तावेज मांगे तो कंपनी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। दस्तावेजों की अनुपलब्धता और गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए कृषि मंत्री ने तुरंत कंपनी के बीज विक्रय पर रोक लगाने के आदेश दिए। साथ ही कृषि विभाग की टीम को कंपनी के पिछले वर्षों के बीज उत्पादन, बीज के स्रोत और किसानों से जुड़े सभी रिकॉर्ड की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए।
किरोड़ी लाल मीणा ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शेगी नहीं। नकली खाद और बीज बेचने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जांच में आरोप सिद्ध होते हैं तो संबंधित कंपनियों के लाइसेंस तत्काल रद्द किए जाएंगे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।


