मनीषा शर्मा। राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं पर फिर से चर्चा तेज हो गई है। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने महुवा में अखिल भारतीय जाटव समाज संगठन के समाज उत्थान समारोह के दौरान ऐसा बयान दिया जिसने सियासी तापमान और बढ़ा दिया। उन्होंने मंच से कहा कि अभी वह “उपमुख्यमंत्री भी नहीं बने” और “कुछ करने लायक बनने” का समय मिलना चाहिए। इस बयान को सीधे तौर पर मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है।
महुवा को जिला बनाने की मांग पर प्रतिक्रिया
कार्यक्रम के दौरान जब मंच से महुवा को जिला बनाने की मांग उठी, तब मीणा ने लोगों से कहा कि वह अभी उपमुख्यमंत्री भी नहीं बने हैं। उनके इस हल्के अंदाज वाले लेकिन राजनीतिक संकेतों से भरे वक्तव्य ने भाजपा के भीतर चल रही राजनीतिक गतिविधियों को उजागर कर दिया। विश्लेषकों के अनुसार, यह बयान बताता है कि मुख्यमंत्री और संगठन जल्द ही मंत्रीमंडल विस्तार पर विचार कर सकते हैं।
छठी बार विधायक, फिर भी पीछे रहने की बात
डॉ. मीणा ने कहा कि प्रेमचंद बैरवा दूसरी बार विधायक बने और उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया, जबकि वह खुद छह बार विधायक हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही यह तय कर लिया था कि उनका “जवान भाई” बैरवा आगे चलेंगे और वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। उनके बयान से यह भी स्पष्ट हुआ कि भाजपा नेतृत्व में पदों और जिम्मेदारियों को लेकर चल रही चर्चाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं।
मीणा ने खुद को बताया भ्रष्टाचार का ‘दुश्मन नंबर वन’
किरोड़ी मीणा ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना रुख और कड़ा करते हुए कहा कि वह राजस्थान में भ्रष्टाचार के “दुश्मन नंबर वन” हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि क्षेत्र में कोई भ्रष्टाचार करता हुआ दिखे या किसी को परेशान करे, तो इसकी सूचना उन्हें दी जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसे मामलों में वह व्यक्तिगत रूप से सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला
किरोड़ी मीणा ने अपने भाषण में पूर्व गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर था और प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले ने लाखों युवाओं का भविष्य खराब किया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामलों में 67 थानेदार और कई अधिकारी आज भी जेल में बंद हैं, जो उस शासनकाल की स्थिति को दर्शाता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को सस्ता और पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार जल्द ही नया कानून लाने जा रही है। खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और कड़ी की जाएगी।
भव्य स्वागत और बड़ी भीड़
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का जोरदार स्वागत किया गया। मीन भगवान मंदिर से अंबेडकर कॉलोनी तक करीब दो दर्जन जगहों पर फूलों की वर्षा कर नेताओं का अभिनंदन किया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा।


