शोभना शर्मा। राहुल गांधी के मिस इंडिया पर दिए बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है। 24 अगस्त को प्रयागराज में आयोजित ‘संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा’ कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि मिस इंडिया की लिस्ट में कोई दलित, आदिवासी या OBC महिला नहीं थी। उन्होंने कहा कि जब 90% लोग सिस्टम से बाहर हैं, तो देश कैसे सुपर पावर बन सकता है।
राहुल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी मिस इंडिया में भी आरक्षण चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बाल बुद्धि मनोरंजन के लिए ठीक हो सकती है, लेकिन राहुल गांधी अपनी विभाजनकारी बातों से पिछड़े समुदायों का मजाक न उड़ाएं।
राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में जाति जनगणना और दलितों की भागीदारी को लेकर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट, मीडिया, और बैंकिंग सिस्टम में भी दलितों की भागीदारी नहीं है। रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जो आदिवासी हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो ओबीसी हैं, नहीं दिखते।