latest-newsअजमेरकोटाजयपुरजोधपुरदेशभरतपुरभरतपुरराजस्थानस्पोर्ट्स

राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आगाज, 7 शहरों में खेलों का महाकुंभ शुरू

राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आगाज, 7 शहरों में खेलों का महाकुंभ शुरू

मनीषा शर्मा। राजस्थान आज से देश के सबसे बड़े युवा खेल महोत्सव खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की मेजबानी कर रहा है। 24 नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलने वाला यह आयोजन राज्य के खेल इतिहास में सबसे बड़ा बताया जा रहा है। पहली बार राजस्थान को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी मिली है, जिसे भव्य, आधुनिक और विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है।

राज्य के सात प्रमुख शहर – जयपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर और बीकानेर – इस आयोजन के केंद्र बनेंगे, जहाँ 24 स्पोर्ट्स में रोमांचक मुकाबले होंगे। इसमें 23 मेडल इवेंट और एक डेमो स्पोर्ट (खो-खो) शामिल है। देशभर से लगभग 5 हजार खिलाड़ी और करीब 7 हजार प्रतिभागी राजस्थान में जुट चुके हैं।

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह आयोजन राजस्थान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल नक्शे पर स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा। खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन और परिवहन सहित सभी व्यवस्थाएँ उच्च स्तर पर तैयार हैं।

कौन-कौन से खेल होंगे?

एथलेटिक्स, शूटिंग, तैराकी, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, टेनिस, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, योगासन, जूडो, बॉक्सिंग, कुश्ती, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, तलवारबाजी, बीच वॉलीबॉल, केनोइंग-कयाकिंग, रग्बी, साइकिलिंग, मल्लखम्भ आदि।

खो-खो को इस बार डेमो स्पोर्ट के रूप में शामिल किया गया है।

किस शहर में कौन सा खेल?

शहरखेलतारीखें
जयपुरएथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, तैराकी, टेनिस, फुटबॉल, तीरंदाजी, शूटिंग, मल्लखम्भ, साइकिलिंग24 नव.–5 दिस.
अजमेररग्बी, खो-खो26–28 नव.
उदयपुरजूडो, बीच वॉलीबॉल, केनोइंग-कयाकिंग25 नव.–4 दिस.
बीकानेरकबड्डी, भारोत्तोलन25 नव.–5 दिस.
जोधपुरयोगासन, टेबल टेनिस25 नव.–3 दिस.
कोटातलवारबाजी, वॉलीबॉल25 नव.–4 दिस.
भरतपुरकुश्ती, बॉक्सिंग25 नव.–5 दिस.

सबसे बड़ी टीमें

सबसे बड़े खिलाड़ी दल के रूप में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब की टीम उतर रही है। राजस्थान इस सूची में दूसरे स्थान पर है, जिससे राज्य के खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है।

लेकसिटी उदयपुर: वॉटर और बीच स्पोर्ट्स की मेजबानी

उदयपुर में इस बार खेल जगत का रोमांच अलग ही स्तर पर होगा —

जूडो

  • स्थान: एमबी कॉलेज इनडोर स्टेडियम

  • इंटरनेशनल स्टैंडर्ड मैट, आधुनिक लाइट-साउंड सिस्टम

  • अब तक लगभग 40 खिलाड़ी पहुँच चुके

कयाकिंग-केनोइंग

  • स्थान: फतेहसागर

  • फ्लोटिंग जैटी एवं सुरक्षा बोट की व्यवस्था

  • 206 शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

बीच वॉलीबॉल

  • स्थान: गंगाघाट (महाकालेश्वर परिसर)

  • 800 टन रेत से मिनी बीच कोर्ट तैयार

  • स्टैंड, बिजली, घोषणाएँ — पूरी तैयारी

उम्मीद है कि इस आयोजन के बाद उदयपुर को भविष्य में भी वॉटर स्पोर्ट्स के प्रमुख केंद्र के रूप में पहचान मिलेगी।

खेल पर्यटन और युवा अवसरों में बढ़ोतरी

इस आयोजन से

  • खेल पर्यटन को बढ़ावा

  • होटल और ट्रांसपोर्ट उद्योग को बड़ा लाभ

  • युवाओं को करियर और खेल छात्रवृत्ति अवसर

  • राज्य में खेल सुविधाओं के विकास को गति मिलने की संभावना है

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading