मनीषा शर्मा। कांग्रेस नेता और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि मौजूदा सरकार गांधी परिवार के खिलाफ साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्होंने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का नारा दिया था। लेकिन अब वो भी समझ गए हैं कि गांधी परिवार के रहते देश से कांग्रेस को खत्म करना आसान नहीं है। यही वजह है कि अब पूरा सत्ता तंत्र उस परिवार को बदनाम करने में जुट गया है।
कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि जबसे मोदी सरकार आई है, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल बढ़ गया है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को बीजेपी का “एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट” बताते हुए कहा कि यह एजेंसी चुनाव के वक्त और उसके बाद भी विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने का काम करती है।
ईडी के जरिए दो ही विकल्प दिए जाते हैं: बीजेपी में आओ या जेल जाओ
कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर कई नेताओं को अपने पाले में किया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार विपक्षी INDIA गठबंधन में थे तो उनके मंत्रियों पर ईडी की कार्रवाई हुई। जैसे ही वे एनडीए में लौटे, सारी कार्रवाई बंद हो गई। कन्हैया ने कहा कि बीजेपी ने देश में दो विकल्प बना दिए हैं— या तो बीजेपी में शामिल हो जाओ, या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहो। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के नेता इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और वे लोकतंत्र और संविधान की हिफाजत के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
नेशनल हेराल्ड केस को लेकर भी बोला हमला
कन्हैया कुमार ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर भी मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जब किसी कंपनी में पैसे का लेन-देन ही नहीं हुआ तो मनी लॉन्ड्रिंग का केस कैसे बनता है? उन्होंने साफ कहा कि नेशनल हेराल्ड और उससे जुड़ी कंपनियां नो प्रॉफिट-नो लॉस मॉडल पर चल रही हैं। कोई भी डायरेक्टर एक रुपया भी निजी तौर पर नहीं कमा सकता।
बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कन्हैया ने कहा कि 5000 करोड़ की संपत्ति का जो दावा किया जा रहा है, वह झूठ है। सच्चाई ये है कि लखनऊ के एक दफ्तर को छोड़कर बाकी सारी संपत्तियां लीज पर हैं। उन्होंने कहा कि जिस नेशनल हेराल्ड अखबार ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई, उसे अब केंद्र सरकार बंद करवाना चाहती है।
देश के असल मुद्दों से ध्यान भटका रही सरकार
कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार पर असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, छोटे व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं, लेकिन सरकार कभी हिंदू-मुसलमान, कभी मंदिर-मस्जिद और कभी ईडी-सीबीआई के जरिए ध्यान भटकाने की कोशिश करती है।
उन्होंने मोदी के उस बयान पर भी तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में बैठाएंगे। कन्हैया ने कहा कि हकीकत ये है कि अब हवाई जहाज वाले भी हवाई चप्पल पहनने पर मजबूर हो गए हैं। कन्हैया कुमार ने दो टूक कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की लड़ाई लड़ती रहेगी और किसी भी डर या दबाव के आगे झुकेगी नहीं।