latest-newsजयपुरदेशराजनीतिराजस्थान

विधानसभा में जूली बच्चों की मौत पर बोले– हादसा नहीं हत्या है

विधानसभा में जूली बच्चों की मौत पर बोले– हादसा नहीं हत्या है

मनीषा शर्मा। राजस्थान विधानसभा में आज का सत्र विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक का गवाह बना। विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने सदन में सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में हो रही बच्चों की मौत को लेकर सरकार संवेदनहीन है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जब इस मुद्दे पर सवाल उठाता है, तो मंत्री जवाब देने की बजाय हंसते रहते हैं। जूली ने इस घटना को “हादसा नहीं बल्कि हत्या” करार दिया।

विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप

टीकाराम जूली ने विधानसभा अध्यक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सदन के भीतर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। उनका माइक बार-बार बंद कर दिया जाता है, जिससे जनता के हित के मुद्दे सामने नहीं आ पाते। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष जनता की तकलीफों पर सवाल उठाता है तो सत्ता पक्ष के मंत्री हंसी-ठिठोली करने लगते हैं, जबकि गंभीर मुद्दों पर पारदर्शी जवाब देने की बजाय विषय को भटका दिया जाता है।

बच्चों की मौत पर सरकार की चुप्पी

जूली ने सदन में जोर देकर कहा कि झालावाड़ में हाल ही में हुई बच्चों की मौत की घटनाओं पर सरकार ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि जब इस विषय पर सवाल किया गया, तो मंत्री गंभीर जवाब देने के बजाय हंसते रहे। यह रवैया पीड़ित परिवारों के प्रति असंवेदनशीलता और गैर-जिम्मेदारी को दर्शाता है।

विपक्ष के नेता ने इसे “सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि हत्या” बताया। उनका कहना था कि जब सरकार की लापरवाही के कारण निर्दोष बच्चों की जान जाती है, तो इसे हादसा नहीं कहा जा सकता।

मुख्यमंत्री पर सवाल

जूली ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों से जाकर मुलाकात तक नहीं की। उन्होंने कहा कि राज्य का मुखिया अगर पीड़ित परिवारों का दर्द नहीं समझ सकता, तो यह पूरे तंत्र की विफलता है।

सदन में बढ़ा हंगामा

सत्र के दौरान टीकाराम जूली के बयानों से माहौल गरमा गया। उन्होंने कहा कि मंत्री सवालों के जवाब देने की बजाय विपक्ष के सदस्यों पर मारने तक को दौड़ते हैं। विपक्ष का मानना है कि सरकार चर्चा से भाग रही है और जनहित के मुद्दों पर ठोस उत्तर देने से बच रही है।

जूली ने विधानसभा की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “सदन का सब्जी मंडी जैसा हाल कर दिया गया है।” उनके अनुसार मंत्री केवल अपनी कमाई में लगे हैं और राज्य की जनता के हितों को अनदेखा कर रहे हैं।

बाढ़ और अव्यवस्था पर भी आरोप

विपक्ष के नेता ने कहा कि वर्तमान में पूरे राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कई जिले जलमग्न हैं, लोग परेशान हैं, लेकिन सरकार और मंत्री इस गंभीर स्थिति पर ध्यान देने की बजाय लाभ उठाने और व्यक्तिगत स्वार्थ में व्यस्त हैं।

राहुल गांधी पर टिप्पणियों का जवाब

सदन के भीतर राहुल गांधी पर की गई टिप्पणियों का जवाब देते हुए टीकाराम जूली ने कहा कि राहुल गांधी पर बोलने से पहले उनका जैसा कद बनाना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यक्तिगत हमलों से जनहित के मुद्दे दब नहीं सकते। विपक्ष हमेशा तर्कों के साथ चर्चा करना चाहता है, लेकिन सत्ता पक्ष विषयांतर करने में लगा रहता है।

विपक्ष की रणनीति और जनता का सवाल

टीकाराम जूली ने कहा कि विपक्ष का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सदन में उठाना है। चाहे वह बच्चों की मौत का मुद्दा हो या बाढ़ से प्रभावित लोगों की स्थिति, विपक्ष हमेशा मजबूती से सवाल उठाएगा। उन्होंने दोहराया कि सत्ता पक्ष के मंत्रियों का रवैया मुख्यमंत्री को भी नुकसान पहुंचा रहा है, क्योंकि जनहित के प्रश्नों पर लापरवाही की छवि सीधे सरकार पर पड़ती है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading