latest-newsअजमेरराजस्थान

नाग पहाड़ी पर JTI ट्रेनर्स ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारत माता के जयकारों से गूंजा पहाड़

नाग पहाड़ी पर JTI ट्रेनर्स ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारत माता के जयकारों से गूंजा पहाड़

शोभना शर्मा। अजमेर जेल विभाग के राज्य के एकमात्र कारागार प्रशिक्षण संस्थान के 50 से अधिक प्रशिक्षु प्रहरियों ने रविवार को नाग पहाड़ी पर तिरंगा यात्रा निकाली, जिससे पूरा पहाड़ “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। इस ट्रैकिंग कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान के प्राचार्य पारस जांगिड ने किया, जो सांझी छत से शुरू होकर पाण्डेश्वर महादेव मंदिर के पास समाप्त हुआ।

ट्रैकिंग के दौरान प्रशिक्षुओं में ऊर्जा और उत्साह का संचार करने के लिए देशभक्ति गीतों जैसे “सारे जहां से अच्छा”, “वन्दे मातरम” और “ए मेरे वतन के लोगों” का प्रयोग किया गया। पारस जांगिड ने तिरंगे के महत्व और उसके प्रति सम्मान की भावना को जागृत करने पर जोर दिया।

प्रशिक्षुओं ने स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धाओं की कहानियों को साझा किया और बीच-बीच में प्रेरणादायक भाषण दिए। ट्रैकिंग के दौरान और विश्राम समय में देशभक्ति कविताओं का पाठ किया गया, जिससे प्रशिक्षुओं में देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल हो गई।

इसके अलावा, देश के इतिहास और संस्कृति को समझाने के लिए देशभक्ति पर आधारित क्विज़ और समूह गतिविधियों का आयोजन किया गया। ट्रैकिंग की समाप्ति पर, सभी प्रशिक्षुओं ने देश के प्रति समर्पण और सेवा की शपथ ली, जिससे वे अपने देश के प्रति अधिक जागरूक और जिम्मेदार बन सके।

कार्यक्रम के अंत में, प्रशिक्षुओं ने अगस्त्य ऋषि की तपोस्थली के पास स्थित बरसाती झरने में स्नान किया और गनेहेड़ा स्थित शक्तिपीठ मंदिर प्रांगण में प्रसादी का आनंद लिया। इसके बाद, सभी प्रशिक्षुओं ने पुष्कर का भ्रमण किया। इस तिरंगा यात्रा में व्यवस्था बनाए रखने में सहायक प्रशिक्षक प्रह्लाद गुर्जर, बनवारी लाल शर्मा, सुभाष चंद, सुभाष बिश्नोई, सोमराज, देवेंद्र सिंह, अर्जुन, गजानंद और विजय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading