अजमेर के इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के सक्रिय मीडियाकर्मी एक प्लेटफार्म पर एक साथ आए है। इसके लिए उन्होंने “मीडिया क्लब अजमेर” ( Media Club Ajmer ) का गठन किया है जिसका शुक्रवार को पंजीकरण हो गया है। जानकारी के मुताबिक़ अब क्लब पत्रकारों के हित में कई नए नवाचार, पत्रकारों और क्लब के सदस्यों के लिए करेगा। अब सक्रिय रूप से स्वास्थ्य शिविर, खेल, ज्ञान, विभिन्न प्रतियोगिताएं और संवाद जैसे कार्यक्रम, आयोजित किए जायेंगे। इसके साथ ही पत्रकारों और शहर की समस्याओं को लेकर सरकार के साथ मिलकर समाधान निकालने का काम भी क्लब करेगा।
मीडिया क्लब अजमेर के पंजीकरण के साथ अब पत्रकारों की सदस्यता का अभियान शुरू हो गया है।