latest-news

नए साल पर रेलवे में नौकरी का मौका, RRB Isolated Vacancy 2025 के आवेदन शुरू

नए साल पर रेलवे में नौकरी का मौका, RRB Isolated Vacancy 2025 के आवेदन शुरू

शोभना शर्मा।   नए साल की शुरुआत के साथ अगर आपने भी सरकारी नौकरी पाने का संकल्प लिया है और यह ठान लिया है कि 2026 में अपने करियर को एक मजबूत दिशा देनी है, तो रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की यह भर्ती आपके लिए बड़ा मौका बन सकती है। रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ने Isolated Categories Recruitment 2025 के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के जरिए रेलवे में चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, जूनियर ट्रांसलेटर, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर समेत कुल 312 पदों को भरा जाएगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए खास है जो रेलवे में तकनीकी या सामान्य पदों के बजाय विशेष योग्यता वाले आइसोलेटेड कैटेगिरी के पदों पर काम करना चाहते हैं।

आरआरबी Isolated Categories Recruitment 2025 के तहत सबसे ज्यादा पद जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी) के लिए निकाले गए हैं। इस पद के लिए कुल 202 रिक्तियां घोषित की गई हैं। इसके अलावा चीफ लॉ असिस्टेंट के 22 पद, पब्लिक प्रोसिक्यूटर के 7 पद, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर के 24 पद और लैब असिस्टेंट ग्रेड-III के 39 पद शामिल हैं। सभी पदों के लिए सैलरी सातवें वेतन आयोग के तहत निर्धारित की गई है, जिसमें शुरुआती वेतन 19,900 रुपये से लेकर 44,900 रुपये प्रति माह तक है।

आयु सीमा की बात करें तो यह पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 से 40 वर्ष तक है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। इससे एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को बड़ा फायदा मिलेगा।

योग्यता के लिहाज से भी यह भर्ती काफी विविध है। चीफ लॉ असिस्टेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में डिग्री और कम से कम तीन साल की वकालत का अनुभव जरूरी है। पब्लिक प्रोसिक्यूटर के लिए लॉ ग्रेजुएशन के साथ पांच साल का एडवोकेट अनुभव मांगा गया है। जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी) पद के लिए हिंदी में मास्टर्स डिग्री आवश्यक है, जिसमें अंग्रेजी को कंपल्सरी विषय के रूप में पढ़ा गया हो।

स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर पद के लिए लेबर या सोशल वेलफेयर में ग्रेजुएशन, एलएलबी (लेबर लॉ) या संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा मांगा गया है। लैब असिस्टेंट ग्रेड-III के लिए फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय के साथ साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है। अन्य पदों के लिए भी योग्यता तय की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से जरूर जांचनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। उम्मीदवारों को सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन करके आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य जरूरी जानकारियां भरनी होंगी। फॉर्म भरते समय सभी विवरण प्रमाण पत्रों के अनुसार ही दर्ज करने होंगे, क्योंकि बाद में किसी भी तरह की गलती परेशानी का कारण बन सकती है।

इस भर्ती में लाइव फोटो कैप्चर कर अपलोड करना अनिवार्य है, जिसमें उम्मीदवार का चेहरा साफ दिखाई देना चाहिए। इसके अलावा ब्लैक इंक पेन से किया गया हस्ताक्षर निर्धारित साइज में अपलोड करना होगा। आवश्यक प्रमाण पत्र और कैटेगरी सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करना होगा।

एप्लिकेशन फीस अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये रखी गई है। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए यह फीस 250 रुपये तय की गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से यह भी राहत दी गई है कि जो उम्मीदवार स्टेज-1 परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें फीस का एक बड़ा हिस्सा रिफंड कर दिया जाएगा।

कुल मिलाकर RRB Isolated Categories Recruitment 2025 उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है, जो रेलवे में प्रतिष्ठित और स्थिर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। समय रहते आवेदन कर देना और नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी तरह की गलती से बचा जा सके।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading