latest-newsराजनीतिराजस्थानसीकर

विधायक निधि भ्रष्टाचार पर झाबर सिंह खर्रा का बयान –जांच के बाद दोषी नहीं बचेंगे

विधायक निधि भ्रष्टाचार पर झाबर सिंह खर्रा का बयान –जांच के बाद दोषी नहीं बचेंगे

शोभना शर्मा।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा बुधवार को सीकर दौरे पर रहे। इस दौरान भाजपा कार्यालय में आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले सुशासन दिवस की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठनात्मक कार्यक्रमों, जनसंपर्क अभियानों और विभिन्न आयोजनों की रूपरेखा तय की गई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधायक निधि में भ्रष्टाचार, राजनीतिक नियुक्तियां, निकाय चुनावों में देरी और विपक्ष के आरोपों सहित कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी।

विधायक निधि भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख

विधायक निधि में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट और सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि एक विधायक का रिश्वत लेते पकड़ा जाना और तीन अन्य विधायकों के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन सामने आना लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की छवि के लिए शुभ संकेत नहीं है। मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा की एक विशेष समिति और मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित अधिकारियों की हाई-लेवल कमेटी इस मामले की गहन जांच कर रही है। जैसे ही जांच रिपोर्ट सामने आएगी, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में किसी को भी संरक्षण नहीं देगी।

निकाय चुनाव ‘एक राज्य–एक चुनाव’ के तहत

प्रदेश में नगर निकाय चुनावों में हो रही देरी को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री खर्रा ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘एक राज्य–एक चुनाव’ की नीति के तहत आगे बढ़ रही है, ताकि चुनावी प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और खर्च प्रभावी हो सके। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ओबीसी आयोग की राजनीतिक आरक्षण से जुड़ी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही यह रिपोर्ट प्राप्त होगी, राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव प्रक्रिया शुरू कर देगा। मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह संवैधानिक और कानूनी दायरे में रहकर निर्णय ले रही है।

मंत्रिमंडल विस्तार पर टिप्पणी से परहेज

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि यह पूरी तरह मुख्यमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का विशेषाधिकार है। इस विषय पर समय आने पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार का फोकस सुशासन और विकास कार्यों को गति देने पर है।

डोटासरा के बयान पर पलटवार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा भाजपा सरकार के कार्यकाल को ‘शून्य’ बताए जाने पर मंत्री खर्रा ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को केवल बयानबाजी करने के बजाय आंकड़ों के आधार पर बात करनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल के विकास कार्यों और उपलब्धियों के आंकड़े सार्वजनिक किए हैं। यदि तुलना करनी है तो कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल और भाजपा के दो साल के कामकाज की तुलना निष्पक्ष रूप से की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता खुद तय कर रही है कि किस सरकार ने जमीन पर काम किया।

अटल जयंती और वीर बाल दिवस की तैयारी

बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने बताया कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर सांसद खेल प्रतियोगिताओं का समापन किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम और विचार गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। यह दिन सिख गुरुओं के साहिबजादों की शहादत को समर्पित है, जिन्होंने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इसका उद्देश्य युवाओं को देश के गौरवशाली इतिहास और बलिदान की परंपरा से जोड़ना है।

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading