latest-newsकोटादेशराजस्थान

JEE Advanced 2025 Result: Allen Kota के राजित गुप्ता ने मारी बाज़ी

JEE Advanced 2025 Result: Allen Kota के राजित गुप्ता ने मारी बाज़ी

आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित जेईई-एडवांस्ड 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा के छात्रों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन कर श्रेष्ठता का परचम लहराया है। परिणाम के जारी होते ही कोटा, जिसे देश की शिक्षा नगरी कहा जाता है, में खुशी और उत्साह का माहौल है। एलन द्वारा कोटा में आयोजित सफलता उत्सव में संस्थान के निदेशकगण – डॉ. गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ. नवीन माहेश्वरी और डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने टॉपर्स और उनके माता-पिता का गर्मजोशी से स्वागत किया।

एलन के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि इस वर्ष कोटा से एलन क्लासरूम के छात्र राजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक-1 (AIR-1) हासिल की है। इसके साथ ही टॉप-10 में एलन कोटा के चार छात्र शामिल हुए हैं। इनमें सक्षम जिंदल (AIR-2), अक्षत कुमार चौरसिया (AIR-6) और देवेश पंकज भैया (AIR-8) जैसे नाम प्रमुख हैं।

टॉप-20 की सूची में भी एलन कोटा के छात्रों ने दबदबा बनाए रखा। वेदांश गर्ग (AIR-13) और रित्विक खंडेलवाल (AIR-14) एलन कोटा क्लासरूम से हैं। वहीं, एलन ऑनलाइन टेस्ट सीरीज की छात्रा देवदत्ता माझी ने ऑल इंडिया गर्ल टॉपर बनते हुए AIR-16 प्राप्त की है। एलन क्लासरूम के छात्र आगम जिग्नेश शाह को AIR-17 प्राप्त हुआ।

नितिन कुकरेजा ने बताया कि एलन क्लासरूम कोर्स से टॉप-10 में 4 छात्र, टॉप-20 में 8 छात्र, टॉप-50 में 21 छात्र और टॉप-100 में कुल 46 छात्र चयनित हुए हैं। इन 46 छात्रों में से 42 छात्र एलन क्लासरूम प्रोग्राम से, 3 छात्र ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से और 1 छात्र डिस्टेंस लर्निंग से संबंधित हैं।

उन्होंने बताया कि संख्या और गुणवत्ता दोनों में एलन ने अपना वर्चस्व साबित किया है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी संख्या में छात्र आईआईटी काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई हुए हैं। वर्ष 2024 में 17740 सीटों में से 4425 से अधिक छात्र एलन से चयनित हुए थे। विशेष रूप से आईआईटी मुंबई की कंप्यूटर साइंस शाखा, जिसे सबसे प्रतिष्ठित ब्रांच माना जाता है, में एलन के 63 छात्र प्रवेश पाने में सफल रहे थे।

एलन अपने रिजल्ट्स की प्रामाणिकता (Authenticity) पर विशेष ध्यान देता है। इसलिए संस्था अपने परिणामों को देश की अग्रणी ऑडिट फर्म EY (Ernst & Young) India से वैलिडेट करवाती है। इससे रिजल्ट्स की विश्वसनीयता पर कोई संदेह नहीं रहता।

एलन का मानना है कि श्रेष्ठ परिणाम के लिए श्रेष्ठ माहौल, श्रेष्ठ फैकल्टीज और श्रेष्ठ मार्गदर्शन आवश्यक है। यही कारण है कि एलन ने जेईई-एडवांस्ड में अब तक 6 बार ऑल इंडिया टॉपर दिए हैं। पिछले वर्ष 2024 में एलन कोटा के ही क्लासरूम स्टूडेंट वेद लाहोटी ने AIR-1 प्राप्त की थी। इससे पूर्व 2014 में चित्रांग मूर्दिया, 2016 में अमन बंसल, 2019 में कार्तिकेय गुप्ता, और 2021 में मृदुल अग्रवाल ने एलन से टॉपर बनकर देश का गौरव बढ़ाया था।

कोटा से ही क्यों आते हैं बेहतरीन रिजल्ट?

जेईई-एडवांस्ड जैसी कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा में कोटा का रिकॉर्ड असाधारण रहा है। इसका कारण यहां का शिक्षण इकोसिस्टम है। देशभर से होनहार छात्र यहां आते हैं, जिससे नेशनल लेवल की प्रतियोगिता मिलती है। इसके साथ ही कोटा में IIT और NIT पासआउट अनुभवी फैकल्टीज उपलब्ध हैं, जो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन देते हैं।

एलन द्वारा विकसित “कोटा केयर्स” पहल के तहत छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, करियर काउंसलिंग और संपूर्ण विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। यह समग्र सपोर्ट सिस्टम छात्रों को आत्मविश्वास और प्रेरणा देता है, जो उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन की ओर अग्रसर करता है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading