latest-newsजयपुरदेशराजस्थान

सांगानेर में विकास को रफ्तार, एलिवेटेड रोड और आरओबी पर जेडीसी के सख्त निर्देश

सांगानेर में विकास को रफ्तार, एलिवेटेड रोड और आरओबी पर जेडीसी के सख्त निर्देश

जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से लंबित सड़क और यातायात से जुड़े विकास कार्यों को अब गति मिलने जा रही है। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के आयुक्त सिद्धार्थ महाजन ने सांगानेर क्षेत्र का विस्तृत दौरा कर प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एलिवेटेड रोड, रेलवे फाटक पर आरओबी और सेक्टर रोड निर्माण से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी बाधाओं का त्वरित निस्तारण कर कार्यों को तेज किया जाए।

एलिवेटेड रोड परियोजना की समीक्षा

जेडीसी सिद्धार्थ महाजन ने सांगा सेतु से मालपुरा गेट तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के एलाइनमेंट और तकनीकी पहलुओं की विस्तार से जानकारी ली। यह एलिवेटेड रोड चोरड़िया पेट्रोल पंप होते हुए प्रस्तावित है, जिससे सांगानेर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात का दबाव कम होने की उम्मीद है। जेडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना से जुड़ी समस्याओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके।

सेक्टर रोड में अतिक्रमण और कोर्ट केस बने बाधा

कल्याणपुरा आरओबी से रामपुरा रोड तक प्रस्तावित सेक्टर रोड के निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण और न्यायालय में लंबित मामलों को लेकर जेडीसी ने नाराजगी जताई। उन्होंने जोन उपायुक्त को निर्देश दिए कि इन मामलों में अदालत में सख्त और प्रभावी पैरवी की जाए, ताकि अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण का रास्ता साफ किया जा सके। जेडीसी ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में अनावश्यक देरी किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगी।

सांगानेर रेलवे फाटक पर आरओबी की तैयारी

सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक पर प्रस्तावित दो लेन आरओबी को लेकर भी जेडीसी ने समीक्षा की। रेलवे विभाग द्वारा प्रस्तावित इस आरओबी के लिए भूमि उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा हुई। जेडीसी ने निर्देश दिए कि जेडीए तत्काल भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू करे और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर तय समयसीमा में आवश्यक भूमि उपलब्ध करवाई जाए। इस आरओबी के निर्माण से क्षेत्र में जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

वंदे मातरम रोड को बनाया जाएगा मॉडल रोड

वंदे मातरम रोड और भारत माता सर्किल पर अतिक्रमण को लेकर जेडीसी ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कोर्ट स्टे से जुड़े मामलों में मजबूत पैरवी कर अतिक्रमण हटाने और यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वंदे मातरम रोड के दोनों ओर प्रस्तावित ग्रीन बेल्ट, मीडियन और सर्किल का निरीक्षण किया गया। जेडीसी ने उद्यानिकी शाखा को दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों के रोड-साइड प्लांटेशन मॉडल का अध्ययन करने को कहा। अगले सप्ताह अधिकारियों की टीम अन्य राज्यों का दौरा करेगी, ताकि इस सड़क को विश्वस्तरीय मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जा सके।

न्यू सांगानेर रोड और वीटी रोड पर काम जारी

न्यू सांगानेर रोड और वीटी रोड के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि बीआरटीएस कॉरिडोर को पूरी तरह हटा दिया गया है और अब सड़क निर्माण व सौंदर्यकरण का कार्य प्रगतिरत है। इसके अलावा पीआरएन क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने और सड़क निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई। जेडीसी ने इन सभी कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading